झाबुआ

विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु मतगणना कर्मियों का द्वितीय ड्यूटी रेंडमाइजेशन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित किया गया

Published

on





झाबुआ 2 दिसम्बर, 2023।विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग के मतगणना हेतु निर्धारित निर्देशानुसार मतगणना कर्मियों का द्वितीय ड्यूटी रेंडमाइजेशन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मतगणना हेतु नियुक्त प्रेक्षक झाबुआ श्री आलोक कुमार कर, प्रेक्षक पेटलावद सुश्री रीना मीह, प्रेक्षक थांदला श्री मुनीष कुमार शर्मा एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री तन्वी हुड्डा की उपस्थिति में शनिवार को प्रातः 11 बजे किया गया।
विधानसभा चुनाव 2023 अंतर्गत जिले की तीनों विधानसभा के मतों की गणना 3 दिसंबर को सुबह आठ बजे से पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में कराई जाएगी। ईवीएम की मतगणना के लिए विधानसभावार 14-14 टेबल की व्यवस्था की गई है। वहीं पोस्टल बैलेट की मतगणना के लिए 2-2टेबल की व्यवस्था की गई है।
इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेखा राठौर, अपर कलेक्टर श्री एसएस मुजाल्दा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अंकिता प्रजापति, रिटर्निंग अधिकारी झाबुआ श्री एच एस विश्वकर्मा, रिटर्निंग अधिकारी थांदला श्री तरुण जैन एवं रिटर्निंग अधिकारी पेटलावद श्री अनिल राठौड़ उपस्थित रहे।

Trending