भोपाल – मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव कल पूर्ण तह सम्पन्न हुआ बड़े बड़े दिग्गजो को जनता ने आयाना दिखाया एवं घर बैठा दिया उसी क्रम मे भाजपा के इंदौर ग्रामीण के जिला अध्यक्ष एवं सावेर के पूर्व विधायक राजेश सोनकर ने कांग्रेस के पूर्व मंत्री एवं दिग्गज नेता सज्जन सिंह वर्मा को उनके गढ़ मे भारी अंतर से करारी हार दी , राजेश सोनकर के लिए यह सीट नई थी पर भी सोनकर के सरल सहज व्यवहार एवं उनकी निष्ठा का परिणाम है की सज्जन सिंह को 25437 मतो से हरा कर सोनकर ने इतिहास रच दिया , सोनकर ने अपनी संगठन के प्रति निष्ठा एवं विश्वास से आज यह ऊचाई प्राप्त की क्योंकि सावेर से विधायक अपने ग्रह छेत्र की सीट सिर्फ उन्होंने संगठन के लिए त्याग कर दी इसलिए उन्हें संगठन ने निष्ठा का फल दिया एवं सोनकच्छ से विधानसभा का उम्मीदवार बनाया ।
क्या राजेश सोनकर बनने मंत्री ?
राजेश सोनकर बन सकते है मंत्री मिल सकता है बड़ा दाइत्व , सीएम शिवराज एवं नरेंद्र सिंह तोमर के खास माने जाने वाले सोनकर एवं प्रदेश अध्यक्ष वीडि शर्मा के चहेते कहे जाते है , प्रदेश के बड़े दिग्गज नेता एवं राष्ट्रीय पदाधिकारी भी राजेश सोनकर की कार्य शैली , कुशल राजनीती एवं संगठन के प्रति निष्ठा के कायल है , एवं उन्होने कांग्रेस के बड़े दिग्गज नेता सज्जन सिंह को मात दी है इसलिए उनके विधायक बनते ही उनके मंत्री बनने के कयास भी लगाए जा रहे है , अब देखते है की राजेश सोनकर को क्या पार्टी बड़ा दाइत्व देते है या नहीं ।