अलीराजपुर

अलीराजपुर – जोबट से बड़ोदरा तक दौड़ेगी यात्री ट्रेन , सांसद गुमान सिंह डामोर नवीन रेलवे स्टेशन एवं ट्रेन का शुभारंभ कर जोबट छेत्र वासियों को देंगे सौगात ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो
लेटर

अलीराजपुर – जोबट रेलवे स्टेशन अब बन कर तैयार है जहां जोबट से गुजरात के प्रतापनगर-बड़ोदरा तक ट्रेन चलने लगेगी। सांसद गुमानसिंह डामोर कल 1:00 बजे इसका शुभारंभ करेंगे आलीराजपुर तक आ रही ट्रेन को जोबट तक बढ़ाया जाएगा। करीब 157 किमी लंबी छोटाउदेपुर-धार रेल लाइन पर आलीराजपुर के बाद अब खंडाला और जोबट तक ट्रेन पटरी पर दौड़ेगी , आलीराजपुर से जोबट तक इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा हो चूका है, इलेक्ट्रिक इंजिन से ही ट्रेन का संचालन होगा। आलीराजपुर तक आ रही ट्रेन जोबट तक बढ़ाई जा रही है। आलीराजपुर से जोबट तक 24 किमी का सफर ट्रेन करीब 80 से 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तय करगी,कल 1 बजे नवीन रेलवे स्टेशन जोबट पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर झाबुआ रतलाम अलीराजपुर के सांसद गुमान सिंह डामोर रवाना करेंगे। वहीं ट्रेन के शेड्यूल व तैयारियों को लेकर कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर को भी रेलवे के अधिकारियों से चर्चा हो चुकी है। गौरतलब है जोबट में सर्वसुविधायुक्त रेलवे स्टेशन काफी पहले बनकर तैयार हो चुका है। रेलवे स्टेशन पर तमाम सुविधाएं जुटाई गई है, ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी ना हो ।

Trending