कब बालको द्वारा बजाये बैंड पर होमगार्ड की बटालियन ने मार्च पास्ट किया।
JHABUA /जिला होमगार्ड द्वारा 77वे स्थापना दिवस के अवसर पर एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला कलेक्टर तन्वी हुड्डा मुख्य अतिथि तथा पुलिस अधीक्षक अगम जैन विशेष अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में उल्लेखनीय प्रस्तुति केशव विद्या पीठ के कब बालक शिवाजी पैक द्वारा दी गई जिसे उपस्थित सभी अतिथियों ने मुक्त कंठ से सराहा। ऐसे अवसर पर अब तक इतने छोटे कब बालको द्वारा सार्वजनिक प्रस्तुति कभी नही दी गई थी। नगर के इतिहास में पहली बार कब बालको द्वारा बजाये बैंड पर होमगार्ड की बटालियन ने मार्च पास्ट किया। डिस्ट्रिक्ट होमगार्ड कमांडेंट श्री शशिधर पिल्लई ने कब बालको की प्रस्तुति से प्रभावित होकर उनके उत्साह वर्धन के लिए चेयर रेस एवं रस्साखींच प्रतियोगिता आयोजित करवाई।केशव विद्या पीठ की प्राचार्य वंदना नायर ने इस कार्यक्रम में प्रस्तुति के लिए कब बालको को अवसर देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने बताया की कब बालको की इस प्रस्तुति में सहायक कब मास्टर शुभम राव एवं चन्द्रराज शर्मा का विशेष सहयोग रहा।