झाबुआ

होमगार्ड लाइन झाबुआ में नागरिक सुरक्षा का 77 वा स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Published

on

झाबुआहोमगार्ड लाइन झाबुआ में बुधवार को होमगार्ड तथा नागरिक सुरक्षा का 77 वा स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर झाबुआ सुश्री तन्वी हुड्डा तथा विशेष अतिथि पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आगम जैन के आगमन पर परेड द्वारा उन्हें सलामी दी गई। परेड का नेतृत्व श्री संतोष डिंडोर प्लाटून कमांडर ने किया तथा परेड की टू आई सी सुश्री अपूर्वी पाल (ए. एस.आई.) थीं। परेड में चार प्लाटून सम्मिलित थे जिनमें दो आर्म्स लाइंस तथा एक होमगार्ड जवानों का अन्आर्म्स प्लाटून एवं चौथा सिविल डिफेंस के वॉलिंटियर्स का प्लाटून था।

होमगार्ड डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट श्री शशिधर पिल्लई द्वारा राष्ट्रपति तथा डायरेक्टर जनरल होम गार्ड्स, नागरिक सुरक्षा तथा आपदा प्रबंधन श्री अरविंद कुमार के संदेशों का वाचन किया गया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक एवं कलेक्टर द्वारा इस अवसर पर अपने उद्बोधन दिए। मुख्य अतिथि द्वारा सराहनीय कार्य करने वाले होमगार्ड, सिविल डिफेंस व एसडीआरएफ जवानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद मॉक ड्रिल का प्रदर्शन किया गया जिसमें कॉलेप्स हुई बिल्डिंग में सिविल डिफेंस व एसडीआरएफ के जवान किस तरह रेस्क्यू कर लोगों की जान बचाते हैं इसका जीवंत प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री एस.एस.मुजाल्दा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पीएल कुर्वे, जेल अधीक्षक श्री पगारे के साथ ही जिले के अन्य अधिकारी एवं समाजसेवी, एनसीसी कैडेट्स एवं स्कूली बच्चे भी सम्मिलित रहे। अतिथियों द्वारा आपदा बचाव उपकरण व सामग्रियों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया तथा जिला सेनानी द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर बच्चों के खेल कार्यक्रम तथा जवानों के बीच रस्सा कसी की स्पर्धा भी आयोजित की गई।

Trending