भोपाल

भोपाल – I A S राघवेंद्र सिंह ने अपने जेएनयू छात्र जीवन पर लिखा उपन्यास ।

Published

on

फोटो

भोपाल – मध्यप्रदेश केडर के भारतीय प्रशासनिक अधिकारी बेच 2013 के I A S श्री राघवेंद्र सिंह ने जेएनयू छात्र जीवन पर आधारित उपन्यास लिखा , राघवेंद्र सिंह वर्तमान मे उज्जैन संभाग के आगर / मालवा जिले मे कलेक्टर के रूप मे पदस्थ है

राघवेंद्र सिंह का जन्म उतरप्रदेश के महाराजगंज मे हुआ , इन्होने स्नातक गोरखपुर विश्व विद्यालय एवं परास्नातक जवाहरलाल नेहरू विश्व विद्यालय से किया , जेएनयू मे रहते हुए संघ लोक सेवा आयोग की तैयारी की एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा 2013 बेच के अधिकारी बने  , राघवेंद्र सिंह ने बिहार मे अपनी सेवाएं देने के बाद मध्यप्रदेश केडर ज्वाइन किया उन्होंने प्रोबेशन – पूर्वी चंपारन मोतिहारी एसडीएम भागलपुर , मधुबनी जिला पंचायत सीईओ ,  कलेक्टर – बक्सर , अपर कलेक्टर बालाघाट एडिशनल कमिश्नर कमर्शियल टैक्स इंदौर , कलेक्टर अलिराजपुर  एवं वर्तमान मे कलेक्टर आगर मालवा की कमान संभाल रहे है , राघवेंद्र सिंह एक अच्छे एवं सरल स्वभाव के व्यक्ति है , जो अपनी कुशल प्रशानिक छवि के लिए जाने जाते है , राघवेंद्र सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती रजनी सिंह भी मध्यप्रदेश केडर 2013 बेच की I A S है ।

राघवेंद्र सिंह ने अपने जेएनयू के सफर छात्र जीवन पर आधारित एक उपन्यास लिखा है जिसका नाम 615 पूर्वांचल उपन्यास है जिसमे जेएनयू , प्रेम , दोस्ती जैसे विषय पड़ने को मिलेंगे , राघवेंद्र सिंह ने अपने छात्र जीवन की कथा पन्नो मे लेख के माध्यम से उतारने की कोशिश की ।

इस उपन्यास को अप ऐमेजोन से प्राप्त कर सकते है , जिसकी लिंक उपलब्ध है

https://amzn.eu/d/fRshsCy

Trending