झाबुआ

मुख्य खबरः- सकल व्यापारी संघ द्वारा मुक्ति धाम समिति की बैठक में लिए कई अहम फैसले नगर की संकरी गलियों के लिए छोटा मोक्ष रथ बनाया जायेगा -संजय कुमार कांठी झाबुआ। सकल व्यापारी संघ ने मुक्ति धाम की आगामी कार्य योजना के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक मुक्ति धाम पर रखी जिसमे मुक्तिधाम की आगामी कार्य योजनाओं में सेवा और सहयोग करने वाले व्यापारी को आमंत्रित किया था। मुक्ति धाम समिति की ओर से प्रवीण रूनवाल और दीपक माहेश्वरी ने बताया की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय आपसी सहमति से लिए गए। जिसमे सम्पूर्ण मुक्ति धाम की पूरी सफाई करवाना ,हरियाली को मेंटेन करना, पुताई कार्य, महत्वपूर्ण निर्माण कार्य और रिनोवेशन करना,सामग्री रखने के लिए कमरे का निर्माण, लकड़ी गोडाउन, सैनिटरी और प्लंबिंग, फेब्रिकेशन कार्य ,लकड़ी गोडाउन की प्लिंथ बढ़ाना, मोक्ष रथ के रख रखाव के साथ नगर की संकरी गलियों के लिए एक छोटा मोक्ष रथ तैयार करना एवं सभी के मार्गदर्शन से अन्य महत्वपूर्ण कार्य को अति शीघ्र करने पर सहमति बनी। कैलाश श्रीमाल द्वारा दाह संस्कार के लिए आयरन स्ट्रक्चर और एक शेड नदी के किनारे बनाने का सुझाव दिया गया। जिस पर भी आम सहमति बनी। भरत बाबेल और दीपक माहेश्वरी द्वारा स्वर्गीय श्री प्रवीण छाजेड जिन्होंने दिन रात मेहनत कर मुक्ति धाम की कार्य योजना बनाई थी उनके नाम का एक गेट लगाने का सुझाव दिया गया जिसे बैठक में सहमति प्रदान की गई। सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष संजय कांठी द्वारा नगर पालिका परिषद एवम कर्मचारी जो की मुक्तिधाम की सफाई में पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहे हैं जिसमे अध्यक्ष प्रतिनिधि बिट्टू सिंगार, पार्षद अभिमन्यु बेस ,घनश्याम भाटी स्वयं अपनी देखरेख में सफाई कार्य करवा रहे हैं। उनको व्यापारी संघ मुक्ति धाम समिति की ओर से बहुत बहुत साधुवाद दिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया की इन सभी का व्यापारी मिलन समारोह में सम्मान किया’ जायेगा। कांठी ने राजेंद्रजी यादव और पूरी कमिटी ने जिस प्रकार से मुक्ति धाम का संचालन पिछले कई वर्षो से किया वह सराहनीय हैं और नई संचालन कमिटी के लिए प्रेरणा दायक हैं।’ कांठी ने बताया की छोटा मोक्ष रथ को अति शीघ्र बनाया जा रहा हैं जिसका प्रभारी देवेंद्र पांचाल, अजय रामावत, प्रतीक चोरड़िया को बनाया गया हैं। डिजाइन का कार्य आर्किटेक्ट गौरव जैन और इंजीनियर ध्रुव कांठी द्वारा किया जायेगा। कांठी ने बताया हमे प्रसन्नता इस बात की हैं की मुक्ति धाम में सेवा और सहयोग के लिए व्यापारी साथी सेवा स्वय आगे आकर अपनी सहयोग की भावना व्यक्त कर रहे हैं। अंत मे आभार समिति के कमलेश पटेल द्वारा माना गया। मुक्ति धाम में सहयोग के लिए आगे आए व्यापारी संघ के उपाध्यक्ष पंकज मोगरा और कोषाध्यक्ष अमित जैन ने बताया की मुक्ति धाम में रिनोवेशन और अत्यानुधिक बनाने में किए जा रहे सराहनीय प्रयास में नगर वासी भी सहयोग के लिए आगे आए हैं। व्यापारी नवकार टाइल्स की ओर से सैनिटरी में पूर्ण निःशुल्क सहयोग, शुभम डांडी, आर्कटेक्ट गौरव जैन, अजय रामावत, संदीप मेडतवाल, राजेंद्र कांसवा, ध्रुंव कांठी, अरिहंत हार्ड वेयर मनोज कटकानी, कृतज्ञ इंटरप्राइजेज नीरज गादिया, देवेंद्र पांचाल के अलावा कई नगरवासी ने सहयोग की इच्छा जताई। ’छारी और अन्य कार्य मे सेवा की जवाबदारी व्यापारी साथियों ने ली। दाह संस्कार के बाद छारी की रस्म और धुलाई एवं सफाई की जवाबदारी मनोज सोनी और सुधीर रूनवाल ने ली जो की एक महत्वपूर्ण जवाबदारी का कार्य है। समिति ने दोनो की पहल का स्वागत किया। बैठक के सफलता के साथ संपन्न होने पर आभार समिति के कमलेश पटेल ने माना। यह रहे उपस्थित बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि बिट्टू सिंगार, पार्षद प्रतिनिधि अभिमन्यु बेस, पार्षद घनश्याम भाटी एवं व्यापारी संगठन के दीपक माहेश्वरी, प्रवीण रूनवाल, प्रेम प्रकाश कोठारी, कैलाश श्रीमाल, पंकज जैन मोगरा, अमित जैन, सुधीर रूनवाल, मनोज सोनी, भरत बाबेल, लोकेंद्र बाबेल, अजय रामावत ,देवेंद्र पांचाल, धु्रव कांठी, अभिषेक बरबेटा, दर्पण भाटी, प्रतीक चोरड़िया, यथार्थ जैन, उमंग जैन, अनुज कटारिया, अक्षय जैन, शुभम शाह एवम व्यापारी साथियों के साथ मौजूद थे। फोटो-07-झाबुआ 01 नगर पालिका परिषद एव कर्मचारी जो की मुक्तिधाम की सफाई में पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहे। फोटो-07-झाबुआ 02 सकल व्यापारी संघ द्वारा मुक्ति धाम समिति की बैठक में लिए कई अहम फैसले। —————————————–

Published

on


सकल व्यापारी संघ द्वारा मुक्ति धाम समिति की बैठक में लिए कई अहम फैसले
नगर की संकरी गलियों के लिए छोटा मोक्ष रथ बनाया जायेगा -संजय कुमार कांठी
झाबुआ। सकल व्यापारी संघ ने मुक्ति धाम की आगामी कार्य योजना के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक मुक्ति धाम पर रखी जिसमे मुक्तिधाम की आगामी कार्य योजनाओं में सेवा और सहयोग करने वाले व्यापारी को आमंत्रित किया था।
मुक्ति धाम समिति की ओर से प्रवीण रूनवाल और दीपक माहेश्वरी ने बताया की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय आपसी सहमति से लिए गए। जिसमे सम्पूर्ण मुक्ति धाम की पूरी सफाई करवाना ,हरियाली को मेंटेन करना, पुताई कार्य, महत्वपूर्ण निर्माण कार्य और रिनोवेशन करना,सामग्री रखने के लिए कमरे का निर्माण, लकड़ी गोडाउन, सैनिटरी और प्लंबिंग, फेब्रिकेशन कार्य ,लकड़ी गोडाउन की प्लिंथ बढ़ाना, मोक्ष रथ के रख रखाव के साथ नगर की संकरी गलियों के लिए एक छोटा मोक्ष रथ तैयार करना एवं सभी के मार्गदर्शन से अन्य महत्वपूर्ण कार्य को अति शीघ्र करने पर सहमति बनी। कैलाश श्रीमाल द्वारा दाह संस्कार के लिए आयरन स्ट्रक्चर और एक शेड नदी के किनारे बनाने का सुझाव दिया गया। जिस पर भी आम सहमति बनी। भरत बाबेल और दीपक माहेश्वरी द्वारा स्वर्गीय श्री प्रवीण छाजेड जिन्होंने दिन रात मेहनत कर मुक्ति धाम की कार्य योजना बनाई थी उनके नाम का एक गेट लगाने का सुझाव दिया गया जिसे बैठक में सहमति प्रदान की गई।
सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष संजय कांठी द्वारा नगर पालिका परिषद एवम कर्मचारी जो की मुक्तिधाम की सफाई में पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहे हैं जिसमे अध्यक्ष प्रतिनिधि बिट्टू सिंगार, पार्षद अभिमन्यु बेस ,घनश्याम भाटी स्वयं अपनी देखरेख में सफाई कार्य करवा रहे हैं। उनको व्यापारी संघ मुक्ति धाम समिति की ओर से बहुत बहुत साधुवाद दिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया की इन सभी का व्यापारी मिलन समारोह में सम्मान किया’ जायेगा। कांठी ने राजेंद्रजी यादव और पूरी कमिटी ने जिस प्रकार से मुक्ति धाम का संचालन पिछले कई वर्षो से किया वह सराहनीय हैं और नई संचालन कमिटी के लिए प्रेरणा दायक हैं।’
कांठी ने बताया की छोटा मोक्ष रथ को अति शीघ्र बनाया जा रहा हैं जिसका प्रभारी देवेंद्र पांचाल, अजय रामावत, प्रतीक चोरड़िया को बनाया गया हैं। डिजाइन का कार्य आर्किटेक्ट गौरव जैन और इंजीनियर ध्रुव कांठी द्वारा किया जायेगा। कांठी ने बताया हमे प्रसन्नता इस बात की हैं की मुक्ति धाम में सेवा और सहयोग के लिए व्यापारी साथी सेवा स्वय आगे आकर अपनी सहयोग की भावना व्यक्त कर रहे हैं। अंत मे आभार समिति के कमलेश पटेल द्वारा माना गया।
मुक्ति धाम में सहयोग के लिए आगे आएव्यापारी संघ के उपाध्यक्ष पंकज मोगरा और कोषाध्यक्ष अमित जैन ने बताया की मुक्ति धाम में रिनोवेशन और अत्यानुधिक बनाने में किए जा रहे सराहनीय प्रयास में नगर वासी भी सहयोग के लिए आगे आए हैं।
व्यापारी नवकार टाइल्स की ओर से सैनिटरी में पूर्ण निःशुल्क सहयोग, शुभम डांडी, आर्कटेक्ट गौरव जैन, अजय रामावत, संदीप मेडतवाल, राजेंद्र कांसवा, ध्रुंव कांठी, अरिहंत हार्ड वेयर मनोज कटकानी, कृतज्ञ इंटरप्राइजेज नीरज गादिया, देवेंद्र पांचाल के अलावा कई नगरवासी ने सहयोग की इच्छा जताई। ’छारी और अन्य कार्य मे सेवा की जवाबदारी व्यापारी साथियों ने ली। दाह संस्कार के बाद छारी की रस्म और धुलाई एवं सफाई की जवाबदारी मनोज सोनी और सुधीर रूनवाल ने ली जो की एक महत्वपूर्ण जवाबदारी का कार्य है। समिति ने दोनो की पहल का स्वागत किया। बैठक के सफलता के साथ संपन्न होने पर आभार समिति के कमलेश पटेल ने माना।

यह रहे उपस्थित
बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि बिट्टू सिंगार, पार्षद प्रतिनिधि अभिमन्यु बेस, पार्षद घनश्याम भाटी एवं व्यापारी संगठन के दीपक माहेश्वरी, प्रवीण रूनवाल, प्रेम प्रकाश कोठारी, कैलाश श्रीमाल, पंकज जैन मोगरा, अमित जैन, सुधीर रूनवाल, मनोज सोनी, भरत बाबेल, लोकेंद्र बाबेल, अजय रामावत ,देवेंद्र पांचाल, धु्रव कांठी, अभिषेक बरबेटा, दर्पण भाटी, प्रतीक चोरड़िया, यथार्थ जैन, उमंग जैन, अनुज कटारिया, अक्षय जैन, शुभम शाह एवम व्यापारी साथियों के साथ मौजूद थे।
फोटो-07-झाबुआ 01 नगर पालिका परिषद एव कर्मचारी जो की मुक्तिधाम की सफाई में पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहे।
फोटो-07-झाबुआ 02 सकल व्यापारी संघ द्वारा मुक्ति धाम समिति की बैठक में लिए कई अहम फैसले।
—————————————–

 

Trending