RATLAM

विश्व दिव्यांग दिवस पर विभिन्न स्पर्धाएं आयोजित~~आंगनवाड़ी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया

Published

on

विश्व दिव्यांग दिवस पर विभिन्न स्पर्धाएं आयोजित

रतलाम / विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर जन चेतना परिषद द्वारा संचालित बधिर एवं मंद बुद्धि मा. विद्यालय में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण जिला रतलाम के तत्वाधान में खेलकूद प्रतियोगिताचित्रकलासुन्दर लेखनरंगोली एवं प्रदर्शनी के माध्यम से बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरणजय कैला माता शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण समितिम.प्र. विकलांग मंचलखदातार संस्था द्वारा संचालित सारथी विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया।

 

कार्यक्रम जन चेतना परिषद के अध्यक्ष श्री एम.एल. दुबे के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इन संस्थाओं के प्रतिनिधिः पं. विजय शर्माकिरण पाटीदारश्रीमती प्रीति राठौड एवं जिला विकलांग पुनर्वास के प्रभारी श्री आनन्द कातरकर एवं कार्मचारियों ने उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में विभाग की अकाउंटेंट श्रीमती किरण चाहंदेश्री बी.एल. खण्डेलवालश्री अमित मईडाश्री ओ.पी.आर्यश्री नन्दसिंह डामोरश्री हिम्मतसिंहश्री कालूरामश्रीमती पानूबाई एवं समस्त कार्मचारीगण उपस्थित रहे।

कार्यकम का संचालन प्र.अ. श्री सतीश तिवारी ने किया। चित्रकलारंगोलीसुन्दर लेखन आदि के निर्णायक श्रीमती किरण चाहंदे,  सुश्री किरण पाटीदारऊषा तिवारी रही। कार्यक्रम आयोजन में अहम् भूमिका विद्यालय के शिक्षक एवं स्टॉफ की रही। साथ ही विभाग की उपसंचालक श्रीमती संध्या शर्मा ने कार्यकम को सफल बनाने के लिए पधारे सभी दिव्यांगजनों का आभार माना।

आंगनवाड़ी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया

रतलाम /कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार के निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने मैदानी अमले में कसावट लाने एवं विभागीय योजनाओं के लक्ष्यों की शत प्रतिशत उपलब्धि हेतु एकीकृत बाल विकास परियोजना सैलाना के आंगनवाड़ी केन्द्र बागरियों की खेड़ीआंगनवाड़ी केन्द्र केदारगढ़आंगनवाड़ी केन्द्र भेरूघाटाआंगनवाड़ी केन्द्र आमलियापाड़ा बीडआंगनवाड़ी  केन्द्र सकरावदा क्रमांक-1,  आंगनवाड़ी केन्द्र सकरावदा क्रमांक-2,  का आकस्मिक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों की उपस्थितिनाश्ता एवं भोजन प्रदाय की स्थितिवजन अभियान एवं विभागीय योजनाओं जैसे- लाड़ली लक्ष्मी योजनाप्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना तथा टी.एच.आर. प्रदाय की स्थिति एवं अन्य योजनाओं की प्रगति की केन्द्रवार समीक्षा एवं अवलोकन किया। जिन केन्द्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं द्वारा कार्य के प्रति लापरवाही पाई गई एवं जिन केन्द्रों में नाश्ता एवं भोजन वितरण की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया गया।

3

Trending