धराड़ के राजपूत मोहल्ला निवासी महिपालसिंह राठौर का परिवार रिश्तेदारी में शादी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाहर गया हुआ था। महिपालसिंह स्वयं प्लास्टिक फैक्टरी में काम करते हैं। इसलिए वे रात में फैक्टरी में काम करने चले गए। इस दौरान मकान पर ताला लगा था। घर पर कोई नहीं होने का फायदा बदमाशों ने उठाया और रात में घर का ताला तोडक़र उन्होंने सूने मकान में पूरे इत्मीनान से चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सभी कमरों में छानबीन की और अलमारी में रखे 15 लाख रुपए नकद और पांच तोला सोने के आभूषण ले उड़े।
खेती के लिए थे रुपए
खेती की जमीन खरीदने के लिए महिपालसिंह ने 15 लाख रुपए का इंतजाम कर रखा था। यह रुपए उन्होंने अपने परिचितों और रिश्तेदारों से उधार लेकर रुपए घर में ही रखे थे। परिवार शादी में गया तो कुछ आभूषण महिलाएं पहनकर गई जबकि शेष आभूषण घर पर ही रखे थे। बदमाशों ने रातभर में सारे घर को छानते हुए नकदी और आभूषण चुरा लिए।(दैनिक पत्रिका से साभार )