झाबुआ

स्ट्रॉंग मैंन इंडिया लीग मे झाबुआ जिले का खिलाडी बना चैंपियन

Published

on


9 एवं 10 दिसम्बर 2023 हरियाणा के करनाल मे हुए आल इण्डिया ओपन स्ट्रॉंग मैंन लीग चैंपियनशिप मे जय बजरंग व्यायाम शाला झाबुआ के खिलाडी राकेश मेडा ने 60 किलो भार वर्ग मे हिस्सा लिया गेम्स के कठिन माप दण्ड को पुरा किया। झाबुआ के प्रथम स्ट्रांग मैंन , आयरन गेम्स के राष्ट्रीय खिलाडी एवं कोच सुशील वाजपेयी से प्रशिक्षण प्राप्त खिलाडी लगातार विभिन्न खेलो मे जिले का नाम रोशन कर रहे है इस स्ट्रॉंग मैंन लीग चैंपियनशिप मे विभिन्न भार वर्ग मे केश प्राईज् होती है, जिसमे झाबुआ के राकेश ने सीनियर मे 60 किलो भार वर्ग मे प्रथम स्थान अर्जित कर गोल्ड मेडल ट्राफि सर्टिफिकेट के साथ सतरा हजार ( 17000) रुपए का केश प्राईज् जीत कर जिले का नाम रोशन किया। जय बजरंग व्यायाम शाला वर्षों से विभिन्न खेलो हेतु निशुल्क सेवाएं देते आ रहे है आज जहाँ आधुनिक मशीनों द्वारा जिम मे व्यायाम करने के बड़ी फीस देना होती है गरीब बच्चे कैसे जिम कर सकते है इस हेतु व्यायाम शाला में निशुल्क जिम व्यवस्था है जहाँ बिना भेद भाव से उच्च स्तरीय ट्रेनिग करवा कर बाडीबिल्डिंग, पावर लिफ्टिंग बॉक्सिंग, कुश्ती वेटलिफ्टिंग स्ट्रांग मेंन स्ट्रैंथ लिफ्टिंग के खिलाडी तेय्यार किये जाते है। जिले के खिलाडी की सफलता पर शक्ति युवा मण्डल जय बजरंग व्यायाम शाला परिवार रोटरी क्लब समाजिक महासंघ व्यापारी संघ एवं विभिन्न खेल संघो ने बधाई एवं शुभकामनाए दी। व्यायाम शाला के परंपरागत तरीके से खिलाडी का सम्मान किया जायेगा उक्त जानकारी राजेश बारिया एवं चंदन सिंह चन्देल ने दी।

Trending