प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक आयोजित हुई
परिवर्तित नाम प्रोग्रेसिव्ह पेंशनर्स एसोसिएशन पर हुई सहमति ।
झाबुआ । मध्यप्रदेश पेंशनर्स एसोसिएशन जिला शाखा झाबुआ के परिवर्तित नाम प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन जिला शाखा झाबुआ की बैठक 9 दिसंबर को संगठन के अध्यक्ष अरविंद व्यास की अध्यक्षता में संपन्न हुई । प्रांतीय निकाय से प्राप्त निर्देश के तहत भोपाल से में 31 अक्टूबर को संपन्न बैठक में एसोसिएशन का नाम परिवर्तित कर प्रोग्रेसिव पेंशनर्स संगठन किया गया अब उसका नवीन पंजीयन क्रमांक 40106/2023 होगा ।
इस बैठक में उपस्थित सदस्यों को प्रांतीय संगठन से प्राप्त पत्र का वाचन श्री सुभाष दुबे ने किया तथा निर्देशो के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । पत्र में दिए गए निर्देशो अनुसार संगठन के नवीन बैनर, कार्यालय का बोर्ड, रसीद बुक, एवं बैंक के खाते के नवीनीकरण संबंधी सहमति प्राप्त की गई । बैठक सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई, इसके तहत संगठन के कोषाध्यक्ष द्वारा इस वर्ष का आय एवं व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया । बैठक में संगठन के सदस्य अरविंद व्यास, डॉक्टर के.के. त्रिवेदी, डॉक्टर प्रदीप संघवी, सुभाष चन्द्र दुबे, पुरुषोत्तम ताम्रकार, रमनसिंह राठौर, पीडी रायपुरिया, रुपसिंह खपैड, जयेंद्र बैरागी, एमएल फूलपगारे, प्रदीप पंड्या, जितेन्द्रशाह, गोपालसिंह चैहान,आनंदीलाल भानपूरिया,निरंजनसिंह चैहान, कालुसिंह परमार, महिला प्रतिनिधि अरुणा वरदिया, तथा मेघनगर शाखा से सुरेशचंद्र शर्मा, नवलसिंह नायक एवं थान्दला शाखा अध्यक्ष जगमोहन सिंह राठौर उपस्थित रहे । बैठक पश्चात स्वल्पाहार का आयोजन रखा गया !अन्त में सचिव राजेन्द्र प्रसाद जोशी व्दारा सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त कर बैठक की कार्यवाही समाप्त की गई ।