झाबुआ

अनिरुद्ध आचार्या भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में सम्मिलित हुए

Published

on

अनिरुद्ध आचार्या भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में सम्मिलित हुए

स्थानीय केशव विद्यापीठ के होनहार छात्र अनिरुद्ध आचार्या भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में सम्मिलित हुए हैं। लेफ्टिनेंट अनिरुद्ध आचार्या ने बताया कि 2008 में केशव विद्यापीठ के वार्षिकोत्सव में मेने सेना के जवान के रूप में प्रस्तुति दी थी जिसे सभी लोगो ने काफी सराहा था, बस तभी से मेरे मन में एक सपना था की में  वास्तव में भारतीय सेना में शामिल हो कर देश की सेवा कर सकू। विद्यापीठ में अध्ययन के दौरान शिक्षको ने सदा ही मेरा उत्साहवर्धन किया और इसी ने मेरे सपने को साकार करने की नींव डाली। संस्था संचालक ओम शर्मा ने अनिरुद्ध की इस स्वर्णिम सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि अनिरुद्ध ने अपनी इस सफलता से एक बार पुनः सिद्ध किया की प्रतिभा किसी स्थान विशेष की मोहताज नहीं होती। झाबुआ जैसे स्थान के विद्यार्थी भी अपनी प्रतिभा के बल पर सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि शारदा समूह की सभी संस्थाओं में शैक्षणिक पाठ्यक्रम के साथ साथ विद्यार्थियों की अभिरुचजानकर उन्हें उसके अनुसार क्षेत्र विशेष में प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। केशव विद्यापीठ के समस्त स्टाफ़ ने अनिरुद्ध के उज्ज्वल भविष्य के लिएकामना दी।

 

Trending