अलीराजपुर – ग्राम खंडाला मे एक बालक अचानक खुले बोरवेल मे गिर गया , इस घटना की सुचना मिलते ही कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर , एसपी श्री राजेश व्यास , एसडीएम वीरेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी मोके पर पहुँचे , जेसीबी के माध्यम से रेसक्यूँ आपरेशन शुरू हो चूका है , करीब 11 से 20 फिट पर फसा है पांच साल का मासूम , एसडीआरएफ टीम , हेल्थ टीम भी पहुंची ।