झाबुआ 13 दिसम्बर, 2023। कलेक्टर जिला झाबुआ के आदेशानुसार राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2023 रविवार 17 दिसम्बर को प्रथम सत्र प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक एवं द्वितीय सत्र अपरान्ह 02:15 बजे से 04:15 बजे तक दो सत्रों में परीक्षा जिला मुख्यालय झाबुआ में आयोजित की जा रही है। आयोजित की जाने वाली परीक्षा के मुहरबंद प्रश्न-पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाओं आदि सामग्री लोक सेवा आयोग रेसीडेन्सी एरिया, इंदौर के कार्यालय से 15 दिसम्बर 2023 को प्रातः 8.00 बजे प्राप्त करने के लिये श्रीमती आशा परमार, डिप्टी कलेक्टर झाबुआ को अधिकृत किया गया है।
डिप्टी कलेक्टर झाबुआ श्रीमती आशा परमार की सहायता हेतु परीक्षा के मुहरबंद प्रश्न-पत्र एवं परीक्षा की गोपनीय सामग्री प्राप्त करने के लिए सहायक ग्रेड-2 जिला कार्यालय झाबुआ श्री मनीष वरदिया, सहायक ग्रेड-3 जिला कार्यालय झाबुआ से श्री भरत व्यास, श्री अमित डावर, श्री पंकज सिंगाडिया एवं श्री जॉन प्रकाश भूरिया, श्री भारतसिंह चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, तहसील कार्यालय झाबुआ, श्री रामसिंह हटिला, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी खाद्य शाखा जिला कार्यालय, श्री बाबु भाबोर, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जिला कार्यालय झाबुआ, श्री अखिलेश गामड, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सामाजिक न्याय विभाग झाबुआ एवं श्री लोकेन्द्र भृत्य, जिला कार्यालय झाबुआ को लोक सेवा आयोग कार्यालय मुख्यालय इन्दौर से परीक्षा सामग्री प्राप्त करने हेतु श्रीमती आशा परमार, डिप्टी कलेक्टर झाबुआ के निर्देशन में कार्य सम्पादित करने हेतु नियुक्त किया गया है। यह सभी कर्मचारी परीक्षा सामग्री प्राप्त कर जिला कोषालय के दृढ कक्ष में रखेने तथा परीक्षा समाप्ति उपरांत अधिकृत अधिकारी के साथ 18 दिसम्बर को प्रातः 7.00 बजे वापस परीक्षा सामग्री लोक सेवा आयोग इन्दौर में जमा करवाएगे।