कोरियाई गणराज्य के दल के भ्रमण पर संसदीय जल संसाधान समिति को दी जानकारी । प्रधानमंत्री की नल जल योजना में तेजी से हो रहा काम सांसद डामोर ने दल अध्यक्ष को बताया ।
कोरियाई गणराज्य के दल के भ्रमण पर संसदीय जल संसाधान समिति को दी जानकारी ।
प्रधानमंत्री की नल जल योजना में तेजी से हो रहा काम सांसद डामोर ने दल अध्यक्ष को बताया ।
झाबुआ । इन दिनों कोरिया गणराज्य का दस सदस्यीय दल भारत भ्रमण पर आया हुआ है। इसके अध्यक्ष श्री जेनुग पार्क के नेतृत्व में दल विभिन्न मंत्रालयों के कामकाज के संबंध में अध्ययन करने आया है। इस दल द्वारा बुधवार को पार्लियामेंट की एनेक्सी में जल संसाधन संबंधित समिति के अध्यक्ष श्री पर्वतभाई पटेल, सदस्य श्री गुमानसिंह डामोर एवं सदस्य श्री विजय बघेल से जल संसाधन विभाग की कार्य प्रणाली के बारे में चर्चा की और समझा । समिति के सदस्य सांसद गुमानसिंह डामोर ने कोरियाई दल को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की नल जल योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि जल जीवन मिशन की परिकल्पना 2024 तक ग्रामीण भारत के सभी घरों में व्यक्तिगत घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने की है। कार्यक्रम अनिवार्य तत्वों के रूप में स्रोत स्थिरता उपायों को भी लागू करेगा, जैसे कि भूजल प्रबंधन, जल संरक्षण, वर्षा जल संचयन के माध्यम से पुनर्भरण और पुनः उपयोग। जल जीवन मिशन पानी के प्रति सामुदायिक दृष्टिकोण पर आधारित होगा और इसमें मिशन के प्रमुख घटक के रूप में व्यापक सूचना, शिक्षा और संचार शामिल होगा। जल जीवन मिशन पानी के प्रति सामुदायिक दृष्टिकोण पर आधारित होगा और इसमें मिशन के प्रमुख घटक के रूप में व्यापक सूचना, शिक्षा और संचार शामिल होगा। जल जीवन मिशन पानी के लिए एक जन आंदोलन बनाना चाहता है, जिससे यह हर किसी की प्राथमिकता बन सके। समिति ने इस दल को अवगत कराया गया कि जल जीवन मिशन एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसमें ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का कार्य तेजी से किया जा रहा है इसके तहत भारत की 71 प्रतिशत आबादी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा सकेगा। शीघ्र ही देश में बचे हुए प्रत्येक गांव तक नल से जल उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त दोनों देशों में इस बात पर सहमति बनी कि हम इन विभिन्न संदर्भ में अध्ययन कर जलवायु परिवर्तन जैसी की चुनौती का भी सामना साथ मिलकर करेंगे।