झाबुआ 14 दिसम्बर, 2023। कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा की अध्यक्षता में 14 दिसम्बर को जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक कलेक्टर कक्ष मे आयोजित की गई।
बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रेखा राठौर भी उपस्थित रही। बैठक में कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री जितेन्द्र मावी द्वारा पी.पी.टी के माध्यम से योजना की जानकारी प्रस्तुत की गई।
जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत विकासखण्ड झाबुआ में 115 ग्रामों में 36 ग्रामों में 25 प्रतिशत, 25 ग्रामों में 50 प्रतिशत, 14 ग्रामों में 75 प्रतिशत एवं 40 ग्रामों में 99 प्रतिशत कार्य हो चुका है। विकासखण्ड राणापुर में 93 ग्रामों में 1 ग्रामों में 25 प्रतिशत, 9 ग्रामों में 50 प्रतिशत, 30 ग्रामों में 75 प्रतिशत एवं 53 ग्रामों में 99 प्रतिशत कार्य हो चुका है। विकासखण्ड थांदला में 111 ग्रामों में 53 ग्रामों में 25 प्रतिशत, 28 ग्रामों में 50 प्रतिशत, 10 ग्रामों में 75 प्रतिशत एवं 20 ग्रामों में 99 प्रतिशत कार्य हो चुका है। विकासखण्ड मेघनगर में 109 ग्रामों में 22 ग्रामों में 25 प्रतिशत, 5 ग्रामों में 50 प्रतिशत, 11 ग्रामों में 75 प्रतिशत एवं 71 ग्रामों में 99 प्रतिशत कार्य हो चुका है। विकासखण्ड पेटलावद में 178 ग्रामों में 84 ग्रामों में 25 प्रतिशत, 25 ग्रामों में 75 प्रतिशत एवं 69 ग्रामों में 99 प्रतिशत कार्य हो चुका है। विकासखण्ड रामा में 108 ग्रामों में 39 ग्रामों में 25 प्रतिशत, 25 ग्रामों में 50 प्रतिशत, 4 ग्रामों में 75 प्रतिशत एवं 40 ग्रामों में 99 प्रतिशत कार्य हो चुका है।
जल जीवन मिशन जिसका एक मात्र लक्ष्य वर्ष 2024 तक हर ग्राम के हर घर में क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन(एफ.एच.टी.सी.) के माध्यम से निरन्तर एवं पर्याप्त मात्रा में (स्थाई) उचित गुणवत्ता का पेयजल प्रदाय किया जाना। योजना में 718 ग्रामों की स्वीकृति प्रदान की गई है जिसमें 717 की निविदा स्वीकृत की गई है, योजना में 219 योजना पूर्ण हो चुकी है एवं 447 योजना प्रगतिरत है एवं स्वीकृत योजनाओ के शेष कनेक्शन 69457 है।
बैठक में कलेक्टर सुश्री हुड्डा द्वारा जल जीवन मिशन अन्तर्गत शेष कार्यों को गुणवत्ता पूर्वक समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में एस.डी.ओ.पी.एच.ई. एवं पीएचई के समस्त उपयंत्री उपस्थित रहे।