RATLAM

बेटियों के प्रति भेदभाव खत्म करने के लिए सामाजिक संस्थाएं आगे आऐं-  पदमश्री डॉ. लीला जोशी लैंगिक असमानता घरेलू हिंसा एवं पीसीपीएनडीटीएक्ट की कार्यशाला संपन्न कन्या भ्रुण हत्या अपराध है-डॉ. बी.एल.तापडिया “लैंगिक असमानता महिला हिंसा उन्मूलन में युवा शक्ति की भूमिका पर व्याख्यान”~~सिविल सर्जन ने समाचार खंडन जारी करते हुए जिला चिकित्सालय में संपन्न कार्यों की जानकारी दी~~खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए

Published

on

बेटियों के प्रति भेदभाव खत्म करने के लिए सामाजिक संस्थाएं आगे आऐं-  पदमश्री डॉ. लीला जोशी

लैंगिक असमानता घरेलू हिंसा एवं पीसीपीएनडीटीएक्ट की कार्यशाला संपन्न

कन्या भ्रुण हत्या अपराध है-डॉ. बी.एल.तापडिया

लैंगिक असमानता महिला हिंसा उन्मूलन में युवा शक्ति की भूमिका पर व्याख्यान

रतलाम 14 दिसम्बर 2023/ शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रतलाम में रोटरी क्लब ऑफ रतलाम प्लेटिनमराष्ट्रीय सेवा योजनास्वास्थ्य विभागस्त्री रोग विशेषज्ञ संस्था के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय में लैंगिक असमानता तथा महिला हिंसा उन्मूलन में युवा शक्ति की भूमिका विषय पर व्याख्यान पद्मश्री डॉक्टर लीला जोशी के मुख्य आतिथ्य एवं प्राचार्य डॉ. आर के कटारे  की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। अतिथियों का परिचय एवं स्वागत उद्बोधन डॉक्टर मानिक डांगे रोटरी प्लैटिनम अध्यक्ष एवं गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष ने किया। बहुत सहाबस यह भेद मिटाना है नई डगरनया सफर आगे बढ़ते जाना है।

    उक्त विचारों के साथ पद्मश्री डॉक्टर लीला जोशी ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कि महाविद्यालय में लैंगिक उत्पीड़न समिति पहले से ही सक्रिय है अपने उद्बोधन में छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि महिलाओं के उत्पीड़न को दूर करने हेतु संयुक्त रूप से पहल करने की अत्यंत आवश्यकता है ।अतः सामाजिक रूप से संयुक्त होकर सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो सके इस ओर सोचना होगा किहम क्या कर सकते हैं लक्ष्य की प्राप्ति हेतु संयुक्त रूप से ही हमें आगे आना होगा । स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉक्टर तापड़िया ने ने कहा कि महिला ही महिला की उत्पीड़न का कारक है समाज की समस्त महिलाएं जागरूक होकर और ईश्वर प्राण ले ले तो इस उत्पीड़न को रोका जा सकता है केवल कानून बनाने से एवं सजा देने से ही समस्या का समाधान नहीं हो सकता है।   डॉ राजकुमारी राजपुरोहित ने धीरा“ कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी देते हुए कहा किना कहने का साहस   बालिकाओं में होना आवश्यक है।इस हेतु रोजगार उन्मुखी शिक्षा और आत्म निर्भरता होने पर इस भेदभाव को वह जड़ से खत्म कर सकती है।   महिलाओं को दृढ़ होना ही होगा।

   डॉ सुलोचना शर्मा ने कहा  समाज में महिलाओं को दोयम दर्जे  एवं शक्तिहीन दृष्टि से देखा जाता है  जो गलत है इसमें परिवर्तन लाना ही होगा और इसे जिस तरह बड़े स्तर पर संयुक्त राष्ट्र संघ के अंतर्गत किया जा रहा है रतलाम में भी  बड़े स्तर पर कार्य कर निवारण करना होगा । वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ सुरेश कटारिया ने छात्राओं को  प्रेरित करते हुए कहा कि कार्यक्रम की महत्ता को आत्मसात करें और महिला असमानता को मिटाने का साहस करें।

अपने अध्यक्षीय  उद्बोधन में डॉ.आर. के. कटारे ने  इस सफल और महत्वपूर्ण उन्मूलन कार्यक्रम हेतु पधारे हुए समस्त पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए धन्यवाद प्रेषित किया । आपने कहा सामाजिक रूप से हम सभी जिम्मेदार हैं। महिलाए स्वयं  इस असमानता को दूर करने के लिए प्रयास करें । छात्राओं को संयुक्त रूप से जुड़कर  अभियान को वृहद रूप प्रदान कर सक्रिय योगदान देने का आव्हान किया।  इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं पीसीपीएनडीटी एक्ट की जागरूकता हेतु  डॉली खरे, , सीमा बामनियाशिवांगी राजपूतकृति वारेइशिता पांचाल को एम्बेसडर नियुक्त किया। अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष पूजन अर्चन के साथ माल्यार्पण किया गया।

कार्यक्रम में  पधारे हुए अतिथियों का स्वागत डॉ माणिक डांगे वंदना सोनीडॉ मीना सिसोदियाडॉक्टर मंगलेश्वरी जोशी डॉक्टर स्नेहा पंडित डॉ सुनीता श्रीमाल ने  किया। डॉ सुनीता वाधवानी एवं डॉक्टर अदिति राठौर ने छात्राओं से सामूहिक चर्चा की । प्रोफेसर सुषमा कटारे लैंगिक उत्पीड़न निवारण समिति प्रभारी ने समिति द्वारा महाविद्यालय में प्रतिवर्ष किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा करते हुए समस्त पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही साथ ही वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर अनिल जैन डॉक्टर सुरेश चौहान डॉ अनामिका सारस्वत डॉ बी वर्षा डॉ संध्या सक्सेना डॉक्टर सुप्रिया पैठणकर डॉ रीतिका श्रीवास्तव डॉ सौरभ गुर्जर डॉ पुष्पा कपूरडॉ. सारा अत्तारी,  श्री शिवप्रकाश पुरोहितश्री दिनेश गोयल  समस्त  महाविद्यालयीन स्टॉफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रासेयो अधिकारी प्रोफेसर प्रीति शर्मा ने किया।

सिविल सर्जन ने समाचार खंडन जारी करते हुए जिला चिकित्सालय में संपन्न कार्यों की जानकारी दी

रतलाम 14 दिसम्बर 2023/विगत दिनों दैनिक भास्कर समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार का खंडन करते हुए सिविल सर्जन मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर एमएस सागर द्वारा जिला चिकित्सालय में किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी है।प्रकाशित समाचार के अनुसार ब्लड बैंक की वेन का संचालित नहीं होना बताया गया है जबकि वास्तविक स्थिति के अनुसार जिला चिकित्सालय रतलाम की ब्लड बैंक की वेन के माध्यम से स्वास्थ्य शिविरों से रक्तदाताओं का रक्त प्राप्त कर संग्रहित किया जा रहा हैइस प्रकार ब्लड बैंक की वेन खराब नहीं है।  विगत दिनों अक्टूबर से दिसंबर के बीच लगभग सात स्थानों पर निशुल्क रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में प्राप्त होने वाला रक्त ब्लड बैंक की वैन के माध्यम से ही संग्रहित किया गया तथा ब्लड बैंक की वैन द्वारा व्यवस्थित सेवाएं प्रदान की जा रही है।

सिविल सर्जन ने बताया है कि निम्न अनुसार कैम्प संपन्न किए गए है जिनमें-ं अक्टूबर को दो कैम्प, 13 अक्टूबर को एक कैम्प, 31 अक्टूबर को दो कैंप, 4 दिसंबर को एक कैंप, 7 दिसंबर को एक कैंप किया गया है इसके पूर्व में भी कई कैंप में बीसीटीवी वेन भेजी गई है। जिला चिकित्सालय में ऑनलाइन एमएलसी पिछले माह से शुरू हो चुकी है और आज दिनांक तक एमएलसी के 256 ऑनलाइन कैस पोर्टल पर दर्ज हैं।

पिछले तीन से चार महीनों में जिला चिकित्सालय में अत्यधिक सुधारात्मक कार्य हुए हैं इनमें जिला चिकित्सालय में ट्रामा सेंटर में मरीजों के लिए पिछले वर्षों से बंद पड़ी लिफ्ट को सुचारू रूप से दानदाताओं से चालू करवाया गया है। सर्जिकल ओटी की लाइट काफी लंबे समय से बंद थी जिसे नई लगाई गई। आयुष्मान योजना अंतर्गत जटिल ऑपरेशन में पिछले वर्ष की तुलना में काफी वृद्धि हुई है। जनरल ओपीडी कक्ष में लगे पार्टीशन को हटाया गया है जिससे मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण करने में आ रही परेशानी को दूर किया गया। बाल चिकित्सालय रतलाम की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। जिला चिकित्सालय परिसर में लगे पेड़ों की छटनी करवाई गईसाथ ही जो पेड़ पुराने हो चुके थे उनको नियमानुसार हटवाया गया। जिला चिकित्सालय में आ रहे मरीजों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए निरंतर निरीक्षण कर बेहतर साफ सफाई होना सुनिश्चित किया गया। वार्ड एवं विभाग जो की जर्जर हो चुके हैं उन्हें रिपेयर कर उपयोग में लिया जा रहा है। जिला चिकित्सालय में पूर्व में आ रही दवाईयों की समस्या को दूर कर वर्तमान में बल्क में दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई। वर्षों से अस्पताल में कुछ टॉयलेट बंद पड़े थे उन्हें रिपेयर करवाया गया तथा नगर निगम के सहयोग से चैंबर खाली करवा कर उपयोग में लिया जा रहा है।

खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए

रतलाम 14 दिसम्बर 2023/कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार के निर्देशन में खाद्य एवम औषधि प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकरियों द्वारा  मिलावट के विरूद्ध लागातार कार्यवाही की जा रही है ताकि आमजन को शुद्ध  एवम् गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सके।

गुरूवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा रतलाम जिले के विभिन्न स्थानों पर खाद्य संस्थानों का निरीक्षण कर नमूने लिए गए। ताल क्षेत्र के पंथपीपलोदा स्थित मूणत दूध डेयरी एवम ताल स्थित नाकोड़ा दूध डेयरी दोनो फर्मों पर आसपास के गांवो के किसानों से दूध क्रय कर ठंडा कर दूध उज्जैन सप्लाई करना बताया गयादोनो फर्मों से गाय भैंस के मिक्स दूध के नमूने लिए गए।

हरिनारायण किराना से चायपत्ती तथा नवीन ट्रेडर्स से किचन पैंथर पोहे के नमूने लिए गए। इसके बाद टीम द्वारा जावरा में कार्यवाही करते हुए औद्योगिक क्षेत्र स्थित राहुल स्टील एंड फूड इंडस्ट्री से गेहूं आटे के दो नमूने लिए गए तथा ईदगाह रोड स्थित धाकड़ नमकीन से पाम ऑयल और नमकीन के नमूने लिए गए। लिए गए सभी नमूने राज्य खाद्य प्रयोगशला भोपाल भेजे गए।  जहा से जांच रिपोर्ट आने पर  खाद्य सुरक्षा एवम् मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जाएंगी ।  सभी संस्थानों को परिसर में स्वच्छता बनाए रखने एवम गुणवात्तायुक्त खाद्य पदार्थो के संग्रहण एवं विक्रय करने के निर्देश दिए गए। कार्यवाही खाद्य सुरक्षा आधिकारी कमलेश जमराज्योति बघेल एवम प्रीती मंडोरिया द्वारा की गई। आगे भी कार्यवाही जारी रहेंगी।

Trending