झाबुआ

अन्तरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के उपलक्ष में खेलकूद, सांस्कृतिक एवं सामथ्र्य प्रतियोगिताओं का आयोजन सम्पन्न दिव्यांगजनों ने उमंग उत्साह के साथ लिया प्रतियोगिताओं मे ंभाग

Published

on

अन्तरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के उपलक्ष में खेलकूद, सांस्कृतिक एवं सामथ्र्य प्रतियोगिताओं का आयोजन सम्पन्न
दिव्यांगजनों ने उमंग उत्साह के साथ लिया प्रतियोगिताओं मे ंभाग
झाबुआ ।    जिला कलेक्टर तनवी हुड्डा के मार्गदर्शन में झाबुआ में जिला स्तर पर विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर षासन के निर्देषानुसार 14 दिसम्बर 2023 को एक दिवसीय आयोजन किया गया, जिसमें दिव्यांगता की सभी श्रेणीयों में (अस्थि बाधित, दृष्टि बाधित, श्रवण बाधित, मानसिक रूप से अविकसित) एवं सिकलसेल की आयु वर्गवार खेलकूद प्रतियोगिताएॅं, एवं सामथ्र्य प्रदर्शन प्रतियोगिताएॅं आयोजित की गई  ।आयोजन में 14 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र झाबुआ के परिसर में उद्धाटन सत्र में पेरेन्ट्स सोसायटी फाॅर वेल्फेयर आॅफ पर्सन्स विथ डिसएबिलिटी के अध्यक्ष यषवन्त भण्डारी, आजाद विकलाग कल्याण समिति के संस्थापक अध्यक्ष कमलेष राठौर, दिव्यांग बहन सुश्री बसन्ती, जिला परियोजना समन्वयक समग्र षिक्षा अभियान रालू सिंह सिंगाड़ व उपसंचालक सामाजिक न्याय पंकज सांवले ने माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ कर दिव्यांग बालक-बालिकाओं का स्वागत किया उपरान्त दिव्यांगता की सभी श्रेणीयों में (अस्थि बाधित, दृष्टि बाधित, श्रवण बाधित, मानसिक रूप से अविकसित एवं सिकलसेल) विभिन्न आयु वर्ग के दिव्यांगजनों के लिए खेलकूद का आयोजन रखा गया जिसमें दिव्यांगजनों में उत्साह देखा गया प्रातः से ही विभिन्न विकासखण्डों से दिव्यांगजनो ने खेल एवं सामथ्र्य प्रतियोगिताओं में शामिल होकर आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं जलेबी दौड़, निम्बु दौड़, थैला रेस, मेंढक रेस, चेयर रेस, 50 मीटर, 100 मीटर में मुक बधिर, सिकलसेल, अस्थिबाधित दृष्टिबाधित, एवं मानसिक रूप से दिव्यांगजन बड़ी संख्याॅं में दिव्यांग केन्द्र परिसर में पहुॅचेे और बढ़ चढ़ कर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया, खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, चित्रकला, व मेहन्दी प्रतियोगिता में जिले के समस्त विकासखण्डों के शासकीय व अषासकीय विद्यालयों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के दिव्यांग छात्र-छात्राओं एवं विभिन्न अषासकीय संस्थाओं के दिव्यांगजनों ने भाग लिया ।
उपसंचालक सामाजिक न्याय पंकज सांवले ने बताया कि जिला कलेक्टर तनवी हुड्डा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमति रेखा राठौर ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर दिव्यांगजनों के खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखकर उन्हें प्रोत्साहित किया कार्यक्रम में पेरेन्ट्स सोसायटी फाॅर पर्सन्स विथ डिसएबिलिटीज़ के अध्यक्ष एवं जिला प्रबन्धन समिति दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के सदस्य यषवन्त भण्डारी, जिला परियोजना समन्वयक सर्व षिक्षा अभियान रालू सिंगाड़ एवं जिले के युवा समाज सेवी रोटेरियन मनोज अरोडा ने सम्पूर्ण कार्यक्रम में उपस्थित होकर दिव्यांगजनों का उत्साहवर्धन किया। अतिथियों में पेरेन्ट्स सोसायटी के अध्यक्ष यषवन्त भण्डारी ने जिला प्रषासन एवं उपस्थित बच्चों अभिभावकों एवं षिक्षक प्रषिक्षकगणों को स्वागत किया एवं आभार माना कि इस आयोजन में जिले के दूरस्थ ग्रामीण अंचलों से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आप बड़ी संख्याॅ में उपस्थित हुए । आपकी सेवा प्रत्यक्ष रूप से इन बच्चों के उत्साह, प्रसन्नता एवं प्रस्तुतियों में दृष्टिगोचर हो रही है । बच्चों से पहले उनके षिक्षकों उनके अभिभावकों का साधुवाद उसके उपरान्त खेलकूद, सांस्कृति एवं सामथ्र्य प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीस स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगी दिव्यांगजनों को अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम हेतु जिले की समस्त जनपद मुख्यालयों से दिव्यांगजनों के आवागमन की व्यवस्था हेतु खण्ड स्त्रोत समन्वयक, एवं दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्थाओं से इस आयोजन को सफल बनाने हेतु सहयोग कर कार्यक्रम के सफल आयोजन में पूर्ण सहयोग किया।
उक्त समस्त प्रतियोगिताएॅ एवं कार्यक्रम को विधिवत एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने हेतु शासकीय महाविद्यालय झाबुआ के एम एस डब्ल्यू छात्र-छात्राओं, आजाद दिव्यांग कल्याण समिति मेघनगर के मनोज वसुनिया, कमलेष राठौर उनके साथियों एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास के कुलदीप धाबाई, मनोज पाठक, देवेन्द्र चैहान, नरेष राजपुरोहित, सर्व शिक्षा अभियान के एपीसी आयईडी महेष बामनिया, सुभाष पाटीदार, सुनिल शर्मा दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के हीना सक्सैना, अरूण महाकुड़, प्रवीण भाबोर, मयूर वैषंपायन, रामबहादुर पटेल, शहनाज़ खान, भूपेन्द्र पंवार महेष देवदा, दलसिंह ढाक सी डब्ल्यू एस एन छात्रावास के एलिजाबेथ रावत संगीता परमार, राजेष परमार, मांगीलाल मेड़ा सुनिल मेड़ा दीपक डामोर उपसंचालक सामाजिक न्याय की कुसुम कनेष, ललित ललवानी, निधि ठाकुर, गजेन्द्र सिंह पंवार समस्त स्टाफ ने पुरे मनोयोग से समस्त खेलकूद सामथ्र्य एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताए सम्पन्न करवाई ।
उपसंचालक सामाजिक न्याय पंकज सांवले ने बताया कि विष्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर ही दिनांक 5 दिसम्बर सोमवार को जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र रंगपुरा में 21 दिव्यांगजनों का परिक्षण कर उनके दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाये एवं सी डब्ल्यू एस एन छात्रावास के 44 छात्रावासी बालको का स्वास्थ्य परीक्षण चिकित्सा बोर्ड के विषेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया गया । कार्यक्रम के अन्त में आभार उपसंचालक सामाजिक न्याय पंकज सांवले़ ने माना ।

 

Trending