झाबुआ

यातायात पुलिस द्वारा ट्रैक्टर चालकों के दस्तावेज चेक किए गए और नियमों के पालन करने की शपथ भी दिलाई गई

Published

on

झाबुआ – पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देशानुसार यातायात पुलिस झाबुआ द्वारा यातायात नियमों के पालन की समझाईश भी दी जा रही है व नियमों का उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध सख्त कार्रवाई भी की जा रही है ।इसी कड़ी में शुक्रवार को ट्रैक्टर चालकों व मालिको को बुलाकर उनके दस्तावेज चेक किये गये व साथ ही उन्हे यातायात नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई गयी।

दरअसल, शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र नाबालिक भी ट्रेक्टर चलाते हुए नजर आ जाते है। कई बार तो शहर के बीच से नाबालिक ट्रेक्टर चालक गुजर जाता है इसी के चलते यातायात पुलिस ने टेªक्टर चालको को पुलिस लाईन बुलाया और उनसे चर्चा की। सभी चालको को समझाया की अपने वाहन धीमी गति से चलाए, वाहन के दस्तावेज साथ रखे, बिना लायसेंस वाहन नहीं चलाएं। ट्रेक्टरों में तेज आवाज में म्यूजिक सिस्टम भी लगा नजर आता है, जिसको कम आवाज में चलाने की हिदायत दी। ट्रेक्टरो के बीमा के दस्तावेज, नंबर प्लेट नहीं होने पर यातायात पुलिस द्वारा चालानी कार्यवाही भी की गयी है। यातायात प्रभारी अखिलेश राय ने बताया कि आमजनो से यह अपील की जाती है कि नियमों का उल्लंघन ना करें। नाबालिग को वाहन चलाने ना दें। अगर उन्होने नियम तोड़ा या फिर कोई नाबालिग ट्रेक्टर चलाते नजर आया , तो संबंधित पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। दिन और रात दोनो समय विशेष अभियान चलाया जा रहा है। बुलेट में लगे तेज आवाज के साइलेंसर भी निकलवाए जा रहे है।

यातायात नियमों के पालन हेतु समझाईश दी जा रही है व यातायात नियमो के उल्लंघन पर चालानी कार्रवाई भी की जा रही है ।

अखिलेश राय, यातायात प्रभारी , झाबुआ ।

Trending