RATLAM

विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिए निर्देश विधायक श्री काश्यप ने मुख्यमंत्री श्री यादव को जिले की तैयारी से अवगत कराया~~ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग को लेकर धर्मगुरूओं एवं डीजे संचालकों की बैठक आयोजित~~उड़न दस्तों का गठन~~विकसित भारत संकल्प यात्रा जिला स्तरीय कार्यक्रम रतलाम कालिका माता परिसर में 16 दिसंबर को

Published

on

विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिए निर्देश

विधायक श्री काश्यप ने मुख्यमंत्री श्री यादव को जिले की तैयारी से अवगत कराया

रतलाम /मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारी की समीक्षा करते हुए प्रदेश भर के कलेक्टर्स  को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर रतलाम में एनआईसी कक्ष में उपस्थित विधायक शहर श्री चेतन्य काश्यप द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. यादव को रतलाम में यात्रा की तैयारी से अवगत कराया तथा महत्वपूर्ण सुझाव भी प्रस्तुत किए। मौजूद विधायक रतलाम ग्रामीण श्री मथुरा लाल डामर ने भी मुख्यमंत्री डॉ. यादव से चर्चा कीग्रामीण क्षेत्र की तैयारी से अवगत कराया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लाला बाई शंभूलाल चंद्रवंशीश्री प्रदीप उपाध्यायनिगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्माकलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकारजिला पंचायत श्री अमन वैष्णव तथा जिला अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने निर्देश दिए कि यात्रा का आयोजन जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन द्वारा समन्वय बनाकर बेहतर तरीके से किया जाए। यात्रा के दौरान प्राप्त होने वाले आवेदनों का यथासंभव निराकरण किया जाए। जिन आवेदनों का निराकरण तत्काल संभव नहीं है उन आवेदनकर्ताओं को  सूचित किया जाए। वीसी पश्चात् जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों द्वारा जिलें में यात्रा के सफल आयोजन हेतु कार्ययोजना तैयार की गई।

ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग को लेकर धर्मगुरूओं एवं डीजे संचालकों की बैठक आयोजित

रतलाम /जिले में धार्मिक स्थान एवं अन्य स्थानों पर निर्धारित मापदंड अनुसार ही ध्वनि विस्तार यंत्रों के उपयोग को लेकर शुक्रवार को एसडीएम सैलाना श्री मनीष कुमार जैन ने थाना सैलाना पर धर्मगुरूओंडीजे संचालकों की बैठक लेकर लाउडस्पीकर एवं डीजे की विधिवत् अनुमति लेकर एवं निर्धारित मापदंडों का पालन करते हुए बजाने हेतु अवगत करवाया गया।

सभी धर्मगुरुओं और मतालम्बियों ने स्वेच्छा से लाउड स्पीकर हटाए जाने की सहमति प्रदान की। साथ ही शासन-प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने के लिए तत्परता दिखाई। बैठक में एसडीओपी श्री इडला मौर्य,  थाना प्रभारी श्री अय्यूब खानधर्मगुरूविभिन्न धर्मों के धर्मालंबी आदि उपस्थित रहे।

उड़न दस्तों का गठन

रतलाम /धार्मिक स्थलों तथा अन्य स्थानों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों के अनियंत्रित एवं नियम विरूद्ध प्रयोग पर नियंत्रण कार्रवाई के लिए कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार द्वारा उड़न दस्तों का गठन किया गया है। रतलाम शहर के लिए गठित उड़न दस्तों के अंतर्गत थाना क्षेत्र स्टेशन रोड के लिए गठित उडन दस्ते में तहसीलदार श्री ऋषभ ठाकुरथाना प्रभारी स्टेशन रोड तथा क्षेत्रीय अधिकारी मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा नामित अधिकारी शामिल रहेगा। इसी प्रकार थाना क्षेत्र माणक चौक के लिए तहसीलदार रतलाम शहर श्री ऋषभ ठाकुरमाणक चौक थाना प्रभारी तथा क्षेत्रीय अधिकारी मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा नामित अधिकारी शामिल किया गया है।

 थाना दीनदयाल नगर के अंतर्गत नायब तहसीलदार श्री आशीष उपाध्यायथाना प्रभारी दीनदयाल नगर तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा नामित अधिकारी एवं थाना औद्योगिक क्षेत्र के लिए नायब तहसीलदार श्री संदीप इवनेथाना प्रभारी तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा नामित अधिकारी सम्मिलित किया गया है। उड़न दस्ता दल द्वारा नियमित एवं आकस्मिक रूप से निर्धारित उपकरणों के साथ ऐसे धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थानों का औचक निरीक्षण किया जाएगा जहां ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग होता हो। प्राप्त शिकायत की आकस्मिक जांच करेगा। नियमों का पालन सुनिश्चित करेगा। उडन दस्तें द्वारा जांच के निर्देश प्राप्त होने पर तत्काल जांच कर अधिकतम तीन दिवस के अंदर समुचित जांच प्रतिवेदन संबंधित अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेगा।

फोटो संलग्न

विकसित भारत संकल्प यात्रा जिला स्तरीय कार्यक्रम रतलाम कालिका माता परिसर में 16 दिसंबर को

रतलाम 3/विकसित भारत संकल्प यात्रा का रतलाम में शुभारंभ जिला स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से 16 दिसंबर को स्थानीय कालिका माता मंदिर परिसर में किया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन का लाइव प्रसारण किया जाएगा। प्रदेश में यात्रा का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा उज्जैन से किया जाएगा। यात्रा के सफल आयोजन के संबंध में कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। यात्रा की संपूर्ण तैयारी कर ली गई हैकार्यक्रम दोपहर 300 से आरंभ होगा।

रतलाम में जिला स्तरीय कार्यक्रम से प्रचार वेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन 16 दिसंबर से आगामी 26 जनवरी तक किया जा रहा हैरूट चार्ट तैयार कर लिए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि केंद्र शासन की जनहितकारी योजनाओं उनके लाभ तथा सुविधाओं के बारे में जागरूकता सुनिश्चित करने समाज के अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजना की पहुंच को सुगम बनाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रारंभ की जा रही है। रतलाम में यात्रा आयोजन से महिलाओंस्व सहायता समूहवरिष्ठ नागरिकोयुवा शक्तिकिसानों आदि को जोड़ा जा रहा है। मोबाइल वैन शासन की विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार जिले के धरातल स्तर पर करेगी। यात्रा के लिए ग्रामीण क्षेत्र की 19 तथा शहरी क्षेत्र की 15 योजनाएं चिन्हित है। इनमें स्वच्छ भारत मिशनखाद्यान्न सुरक्षाशिक्षास्वास्थ्यउचित पोषणप्रधानमंत्री आवासवित्त पोषणउज्ज्वला योजना इत्यादि शामिल है।

Trending