झाबुआ

झाबुआ – नवागत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के सख्त निर्देश के बाद अवैध रूप से संचालित मांस मटन की दुकानों पर जिला प्रशासन , नगर पालिका प्रशासन एवं पुलिस की सयुक्त कार्यवाही , बंद करवाया गया अवैध धंधा ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

झाबुआ – नवागत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शपथ लेते ही पुरे राज्य मे मांस मटन की दुकानों पर कार्यवाही के आदेश दिए थे , अब उसी क्रम मे जिला प्रशासन , नगर पालिका का अमला एवं पुलिस प्रशासन की सयुंक्त कार्यवाही झाबुआ नगर मे की गई जिसमे मुख्य बाजार वार्ड क्रमांक चार एवं नगर पालिका परिषद के सामने जो दुकाने बे धकड़ बिना अनुमति संचालित की जा रही थी उनपर कार्यवाही कर पंचनामा बनाकर सामना भी जप्त किया गया एवं बिच बाजार जहाँ आम – जन निवासरथ है एवं उनका आवागमन है वहा दुकानों पर कार्यवाही कर उन्हें बंद कराया गया ।

CMO नगर पालिका – हाँ आज कार्यवाही की गई है , बिना अनुमति दुकाने संचालित हो रही थी , कई दुकानों पर पंचनामा भी बनाया है , सामान भी जप्त किया गया , ज़ब तक लाइसेंस नहीं बनेगे अनुमति नहीं दी जाएगी , अगर किसी ने भी अंदरखाने दुकने संचालित की उसपर कानूनी कार्यवाही होंगी ।

Trending