झाबुआ

पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में किशोर न्याय अधिनियम अंतर्गत त्रैमासिक समीक्षा बैठक का
आयोजन किया गया

Published

on





झाबुआ 16 दिसम्बर, 2023। पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन की अध्यक्षता में किशोर न्याय अधिनियम अंतर्गत त्रैमासिक समीक्षा बैठक का आयोजन पुलिस सभागृह में किया गया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन द्वारा कहा गया कि बाल विवाह, बालश्रम, भांजेडी, दहेज़, शराब, महिला हिंसा आदि विषयो पर तडवी तथा NRLM के स्वयं सहायता व ग्राम स्तर पर बैठक आयोजित की जाए तथा बालश्रम पर विशेष अभियान चलाया जाए।
साथ ही जनजाति कार्य विभाग शिक्षा विभाग के साथ समन्वय कर बाल संरक्षण पर छात्रों हेतु जन – जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करे। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के माध्यम से खेल प्रतियोगिताए आयोजित की जाए।
समस्त थानों में नवीन पदस्थ बाल कल्याण पुलिस अधिकारी की सूची साझा करे तथा जिले के गुमशुदा बच्चे व गुमशुदा प्राप्त बच्चो को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करे, साथ ही बच्चो के लिए चाइल्ड फ्रेंडली थानों में ( दिवार पेंटिंग, खिलोने, मनोरंजन के साधन) आदि सामग्री रखने के निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक द्वारा सिविल सर्जन व CHMO को बच्चों का मेडिकल करने, पलायनकरता बच्चो ( 8 से 18 वर्ष) हेतु फिट सेंटर का निर्माण करने तथा JJB मजिस्ट्रेट को बाल संरक्षण विषय में प्रशिक्षण देने हेतु निर्देशित किया गया।
साथ ही कहा गया कि जिले की सभी ग्राम पंचायतो से सामाजिक कार्यकर्ता (स्पोर्ट पर्सन) के नाम WCD से प्राप्त कर CWC से नियुक्त कर सूची तैयार करे जिससे आवश्यता पड़ने पर सहयोग लिया जा सके। इसी के साथ दुभाषिय, अनुवादक, विशेष शिक्षक, विशेषज्ञ के चयन पर चर्चा कर प्रथम बैठक आयोजित की जाए। फरवरी माह में त्रैमासिक बैठक का पुनः आयोजन किया जाएगा हैं।
बैठक में जिला बाल कल्याण समिति, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला बाल विकास झाबुआ, प्रभारी विशेष किशोर पुलिस अधिकारी, समस्त थाना प्रभारी, जिला झाबुआ, समस्त प्रभारी महिला ऊर्जा हेल्प डेस्क, अधीक्षक, बाल संप्रेक्षण गृह झाबुआ, जिला कार्यक्रम अधिकारी, म.प्र. डे आजीविका मिशन झाबुआ, जिला श्रम अधिकारी, झाबुआ, निरीक्षक RPF मेघनगर, चाइल्ड लाइन झाबुआ एवं समस्त सी.डी.पी.ओ. झाबुआ उपस्थित रहे।

Trending