झाबुआ – पेटलावद क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक माननीय सुश्री निर्मला भूरिया का झाबुआ प्रथम पधारण प्रवास में, सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा स्वागत किया गया। चुनाव में विजय श्री के बाद विधायक निर्मला भूरिया भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता , आरएसएस से भाजपा के फाउंडर मेंबर मगनलाल गादिया के निवास पर, उनके हाल जानने पहुंची । जहां गादिया परिवार के सभी सदस्यों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया व जैन समाज के महामंत्र का प्रतीक चिन्ह भेंट किया । यह वही गादीया परिवार है जब प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सरकार में जिले में कांग्रेस का बोलबाला हुआ करता था तब भी मगनलाल गादीया ने भारतीय जनता पार्टी का प्रचार किया था व आरएसएस से भाजपा के फाउंडर मेंबर के रूप में कार्य किया था । इस परिवार ने भाजपा का तन ,मन और धन से प्रचार प्रसार भी किया व हर चुनाव में चाहे नपा चुनाव हो , पंचायत चुनाव हो , विधानसभा या लोकसभा चुनाव हो ,भाजपा के लिए कार्य किया । परिस्थितियों चाहे जितनी भी विपरीत हुई लेकिन इस परिवार ने भाजपा का दामन नहीं छोड़ा । वही पूर्व सांसद स्वर्गीय दिलीपसिंह भूरिया के साथ भी मगनलाल गादीया ने सांसद प्रतिनिधि के रूप में निष्ठा के साथ कार्य किया व भाजपा की रीति नीति से आमजनों को अवगत करने का हर संभव प्रयास किया । यह परिवार 1980 से लेकर अब तक करीब 40 से अधिक वर्षों से बिना किसी लाभ और लालच के लगातार भाजपा के लिए आज भी कार्य कर रहा है.। इस परिवार की इसी संघनिष्ठा और ईमानदारी को ध्यान में रखकर भाजपा विधायक निर्मला भूरिया उनसे मिलने उनके निवास स्थान पर पहुंची और संगठनात्मक चर्चा भी की । संपूर्ण परिवार ने भाजपा नेत्री की विधानसभा चुनाव मे विजय श्री पर मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं प्रेषित की ।