झाबुआ

सीएम मोहन यादव की टीम का इंतजार, कुछ ऐसा हो सकता है मंत्रिमंडल का चेहरा मंत्रिमंडल का गठन एक चुनौती है. प्रदेश के हर क्षेत्र में बीजेपी की बंपर जीत हुई है

Published

on

सीएम मोहन यादव की टीम का इंतजार, कुछ ऐसा हो सकता है मंत्रिमंडल का चेहरा
मंत्रिमंडल का गठन एक चुनौती है. प्रदेश के हर क्षेत्र में बीजेपी की बंपर जीत हुई है.
भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव निपट गए. प्रदेश को नया मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष भी मिल गया. अब इंतजार है तो नये मंत्रिमंडल का. लोगों की उत्सुकता इस बात में है कि इसमें किसे जगह मिलेगी. सीएम मोहन यादव प्रमुख नेताओं के साथ नामों को लेकर मंथन कर चुके हैं. दो से तीन दौर की बैठक के बाद नाम फाइनल होंगे।मंत्रिमंडल का गठन एक चुनौती है. प्रदेश के हर क्षेत्र में बीजेपी की बंपर जीत हुई है. जातीय-क्षेत्रीय-उम्र और महिला इन चार पैमानों पर मंत्रिमंडल का गठन होगा.

मध्य प्रदेश में मंत्री पद के दावेदार
1 सुमावली.एदल सिंह कंसाना (सिंधिया समर्थक गुर्जर)
क्यों- गुर्जर वोट बैंक, पूर्व मंत्री भी रहे, कांग्रेस से बीजेपी में आए३कठिन सीट से जीते.
2-ग्वालियर प्रद्युम्न सिंह तोमर
तोमर (वर्तमान मंत्री, सिंधिया समर्थक राजपूत)
क्यों- ग्वालियर चंबल के प्रमुख नेता, सिंधिया के करीबी होकर उनके साथ में बीजेपी आए
3-खुरई भूपेन्द्र सिंह (वइब दांगी)
(शिवराज सिंह खेमा)
क्यों- ताकतवर ओबीसी नेता, शिवराज के खास
4-सुरखी गोविन्द सिंह राजपूत (सिंधिया समर्थक राजपूत)
क्यों- सिंधिया खेमा, बुंदेलखंड के बड़े नेता, मैनेजमेंट में माहिर
5 नरयावली, इंजी. प्रदीप लारिया (जाटव)
क्यों- एससी वर्ग के नेता, लगातार चार बार से जीत रहे, पहली बार मौके की उम्मीद.
6-सागर शैलेन्द्र कुमार जैन (जैन)
क्यों- चार बार के विधायक, जैन समाज को साधने की कवायद.

7 जतारा हरिशंकर खटीक ( दलित चेहरा खटीक)
क्यों- बुंदेलखंड का बड़ा दलित चेहरा, पूर्व मंत्री, संगठन की पसंद.
8-सिरमौर दिव्यराज सिंह (राजघराने से, राजपूत)
क्यों- युवा चेहरा, विंध्य में सिरमौर से दो बार से लगातार जीत रहे.
9 जैतपुर जय सिंह मरावी,
क्यों- आदिवासी चेहरा, सीट बदलकर टफ सीट से जीते
10-मानपुर वर्तमान मंत्री मीना सिंह (आदिवासी)
आदिवासी महिला नेताओं में प्रमुख, बेदाग छवि और संगठन की पसंद.
11-विजयराघवगढ़ संजय सत्येन्द्र पाठक (ब्राह्मण)
क्यों – महाकौशल से बड़ा ब्राह्मण चेहरा,
कांग्रेस से बीजेपी में आए, मैनेजमेंट में माहिर
12.शहपुरा ओमप्रकाश धुर्वे (आदिवासी)
क्यों- बड़ा आदिवासी चेहरा, केंद्रीय नेतृत्व की पसंद, अजजा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव, फग्गन सिंह कुलस्ते के अलावा बड़ा चेहरा३
13.गाडरवारा राव उदय प्रताप सिंह(जाट)
क्यों- सांसद होकर पार्टी ने कठिन सीट पर लड़ाया, टफ सीट से जीते, जाट समुदाय को साधने के लिए नाम आगे.
14-बैतूल हेमन्त विजय खंडेलवाल (वैश्य)
क्यों- बीजेपी संगठन की पसंद, दो बार के विधायक, पूर्व सांसद, जनरल कोटे से नाम आगे.
15.बासौदा हरीसिंह रघुवंशी “बड्डा” (रघुवंशी समाज)
क्यों- रघुवंशी समाज के नेता, लंबे समय से चुनाव जीत रहे, विदिशा से मंत्री नहीं बनने पर मौका.
16.बैरसिया विष्णु खत्री (े खटीक समाज)
क्यों- संघ का चेहरा, तीन बार के विधायक, युवा दलित चेहरा.
17.नरेला वर्तमान मंत्री विश्वास सारंग (कायस्थ समाज)
क्यों- भोपाल का बड़ा चेहरा, चार बार के विधायक, शिवराज की पसंद.
18.गोविंदपुरा कृष्णा गौर,
क्यों- ओबीसी महिला चेहरा, महिलाओं को ज्यादा मौके पर मिल सकता है चांस
19.शुजालपुर वर्तमान मंत्री इन्दरसिंह परमार, राजपूत
क्यों- आरएसएस से बीजेपी में आए, संगठन की पसंद, ओबीसी चेहरा, सीएम के लिए नाम पहले चल चुका.
20.हरसूद विजय शाह आदिवासी
क्यों- निमाड़ का बड़ा चेहरा, बीस साल से मंत्री रहते आए, आदिवासी चेहरा का फायदा.
21.बुरहानपुर अर्चना चिटनिस
पूर्व मंत्री, बड़ा चेहरा
क्यों- संगठन की पसंद, महिला नेत्रियों में सबसे ज्यादा सक्रिय.
22.खरगौन बालकृष्ण पाटीदार
क्यों- अगर उम्र का क्राइटेरिया आड़े नहीं आया तो मौका तय,
पाटीदार समाज से वइब चेहरा

23.पेटलावद निर्मला भूरिया,
क्यों- महिला आदिवासी चेहरा, आदिवासी इलाकों की बड़ी नेता, पिता केंद्रीय मंत्री रहे.
24.इन्दौर-2 रमेश मेन्दोला, चार बार के उसं, प्रदेश में सबसे बड़ी 1 लाख 7 हजार से ज्यादा वोट से जीत
क्यों- कैलाश विजयवर्गीय के सबसे खास, हर बार राजनैतिक वजह से दौड़ से बाहर किए गए.
25.इन्दौर-4 मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़, चार बार की विधायक, ओबीसी चेहरा
क्यों- संघ की पसंद, महिला ओबीसी चेहरा, इंदौर महापौर भी रहीं.
26.डा. अम्बेडकरनगर-महू
वर्तमान मंत्री उषा बाबू ठाकुर, राजपूत
क्यों- ठाकुर होने का फायदा, संघ की पसंद, हिंदुत्व का चेहरा.
27.सांवेर वर्तमान मंत्री तुलसीराम सिलावट (सिंधिया समर्थक)
क्यों- सिंधिया के साथ पार्टी में आए, जमीनी और सक्रिय नेता,
बीजेपी संगठन में भी कार्यकर्ता की तरह हो गए.
28.जावरा राजेन्द्र पाण्डेय.पांच बार के विधायक
क्यों- हर बार राजनीतिक समीकरण से आखिरी वक्त पर दौड़ से बाहर हुए, इस बार माहौल पक्ष में.
29.सुवासरा वर्तमान मंत्री डंग हरदीप सिंह
क्यों- सिंधिया खेमे से, मालवा क्षेत्र से, सिंधिया खेमे से आए.
30. ग्वालियर दक्षिण नारायण सिंह कुशवाह ओबीसी चेहरा
क्यों- ग्वालियर चंबल से ओबीसी चेहरा, कुशवाह समाज एक बड़ा वोट बैंक.
31.पन्ना वर्तमान मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह राजपूत
क्यों- बुंदेलखंड के नेता, युवा चेहरा, संघ संगठन की पसंद३
32.सीधी रीति पाठक महिला कोटा
क्यों- विंध्य से ब्राह्मण चेहरा,दो बार की सांसद, इस बार विधायक लड़ाया गया, महिला नेत्री और युवा चेहरा भी.
33.जबलपुर केंट अशोक ईश्वरदास रोहाणी , सिंधी नेता
क्यों- महाकौशल से मौका मिल सकता, सिंधी समाज को प्रतिनिधित्व.
——————————–

Trending