झाबुआ

त्रिस्तुतिक परंपरा में जन्म भूमि से पुण्य भूमि तक का प्रथम छः री पालित संघ का आयोजन* *जयंत जस यात्रा* *गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्री मद् विजय नित्यसेंन सुरीस्वरजी महाराज साहेब की निश्रा में*

Published

on

त्रिस्तुतिक परंपरा में जन्म भूमि से पुण्य भूमि तक का प्रथम छः री पालित संघ का आयोजन*
*जयंत जस यात्रा*
*गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्री मद् विजय नित्यसेंन सुरीस्वरजी महाराज साहेब की निश्रा में*
*झाबुआ* अ.भा. श्री सौधर्मबृहत्तपोगच्छीय जैन श्वेताम्बर त्रिस्तुतिक संघअ.भा.श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद परिवार के संयुक्त तत्वावधान में सौधर्मबृहत्तपोगच्छीय श्र्वेतांम्बर जैन परम्परा में सर्वप्रथम बार आयोजित बनासकांठा जिले के ग्राम (गुरु जयंत जन्म स्थल) पैपराल से (गुरु समाधि भुमि) भांडवपुर जिला जालोर तक पैदल बारह दिवसीय छः री पालित संघ यात्रा का आयोजन यशस्वी पाट परंपरा के सप्तम पट्टधर वर्तमान आचार्य गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्री मद् विजय नित्यसेंन सुरीस्वरजी महाराज साहेब एवं मुनि मण्डल की निश्रा में दिनांक ,20/12/2023, से दिनांक 01/01/2024 तक भव्यातिभव्य रुप से आयोजित किया जा रहा है इस पैदल संघ के  लिए व्यापक रूप से तैयारियां पूर्ण हो चुकी है उक्त जानकारी देते हुए श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नवकार संयोजक योगेन्द्र नाहर ने बताया कि इस संघ यात्रा को लेकर समूचे भारतवर्ष में उत्साह का वातावरण बना हुआ है इस संघ यात्रा में शामिल होने के लिए अभी तक भारत के कोने कोने से पंद्रह सौ से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं अखिल भारतीय राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नवकार संयोजक योगेन्द्र नाहर ने बताया कि इस ग्यारह दिवसीय पैदल संघ जयंत जस यात्रा में मालवा के सैकड़ों यात्री सम्मिलित हो रहे हैं जो समग्र जैन समाज के लिए गोरव की बात है!

Trending