झाबुआ

केरोल सिंगिग कॉम्पिटिशन का हुआ आयोजन

Published

on



झाबुआ। प्रभु येसु के जन्म से पहले आगमन के पहले रविवार के बाद से कैथोलिक ईसाइ समुदाय द्वारा क्रिस्मस पर्व की तैयारी में जुट जाते है। इस दौर कैथोलिक ईसाइ समाज में प्रभु येसु के जन्म का संदेश समाज के हर परिवार में पहुंच दिया जाता है और केरोल गीतों के माध्यम से प्रभु येसु के जन्म की खुशियां मनाई जाती है…इसी दौरान झाबुआ कैथोलिक डायासिस में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इन कार्यक्रमों में से एक है केरोल सिंगिग कॉम्पिटिश जो रविवार को स्थानिय चर्च प्रांगण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में फादर पीटर खराडी उपस्थित रहें।

कार्यक्रम का प्रारंभ फादर पीटर खराडी व पल्ली पुरोहित फादर प्रताप बारिया द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन अंकिता निनामा द्वारा किया गया. निर्णायक के रूप में दाहोद से अतिथि कपील त्रिवेदी व सिस्टर पुष्पिका बारिया रहे। केरोल कॉम्पिटिशन में झाबुआ डायोसिस की 18 पल्लियों में सुमधुर गीतों की प्रस्तुतियां दी. निणार्यकों द्वारा दिए गए निर्णय में झाबुआ पल्ली इस कॉम्पिटिशन में प्रथम आई. दुसरे स्थान पर मेघनगर व तीसरे स्थान पर ईशगढ़ पल्ली आई। कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य रूप से फादर प्रताप बारिया व बेन्जामिन निनामा की भूमिका सराहनिय रही। उक्त जानकारी झाबुआ पल्ली पीआरओ वैभव खराडी ने दी।

Trending