*थाना राणापुर चौकी कुंदनपुर द्वारा भारत सरकार व राज्य सरकार के निर्देशो* के संबंध मे मीटिंग ली गई । * *डी.जे. व बेंड बाजे ध्वनि विस्तारक यंत्रो पर नियत्रंण करने के संबंध मे* चर्चा कि गई ।
*पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री अगम जैन अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे के निर्देशन मे* अनुविभागीय अधिकारी झाबुआ व थाना प्रभारी राणापुर के मार्ग दर्शन मे चौकी प्रभारी कुंदनपुर उनि. मोहनसिंह सोलंकी व्दारा चौकी पर डीजे व बेंड बजाने वाले संचालकों जिसमे ध्वनि यंत्रो के अनियंत्रित व नियम विरुध्द प्रयोग पर नियंत्रण के संबंध मे चर्चा कि गई किसी भी प्रकार का कोई कार्यक्रम हो जहा डीजे व बेंड बाजे की आवश्यकता हो या बजाने का हो तो नियमाअनुसार कार्यवाही कर शासन के आदेश का पालन कर कार्यक्रम को सम्पादित करें । ध्वनि प्रदुषण (विनियमन और नियंत्रण) नियम 2000 यथा संसोधीत के नियम 3(1) व 4(1) अनुसार विभीन्न क्षेत्रो जैसे अधौगिक , वाणिज्यिक , रिहायसी व शांत क्षेत्रों में दिन व रात के समय अधिकतम ध्वनि तीव्रता निर्धारित की गयी जो निम्नानुसार है । एरीया कोड विभीन्न एरिया जोन Limits in DB(A) दिन के समय रात के समय A औधोगिक क्षेत्र 75 70 B व्यवसायिक क्षेत्र 65 55 C रिहायसी क्षेत्र 55 45 D शांत क्षेत्र 50 40 :- उक्त नियमों के बारे में विस्तारपुर्वक समझाया गया ।