RATLAM

कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार ने नामली तथा बडावदा में भ्रमण कर शासकीय कार्यालय का निरीक्षण किया~~विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ ढोढर पहुंचा

Published

on

कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार ने नामली तथा बडावदा में

भ्रमण कर शासकीय कार्यालय का निरीक्षण किया

रतलाम 20 दिसम्बर 2023/ कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार द्वारा बुधवार को जिले के नामली तथा बड़ावदा में पहुंचकर शासकीय कार्यालयों का निरीक्षण किया गयावहां जनहित में संचालित योजनाओंकार्यक्रम की जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने नामली में सामुदायिक चिकित्सालयकृषि उपज मंडी तथा तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। बडावदा में तहसील कार्यालय पहुंचेकार्यप्रणाली का अवलोकन किया।नामली में अस्पताल के निरीक्षण के दौरान स्टोर रूम तथा दवाइयां के स्टाक की जानकारी प्राप्त की। रोगी कल्याण समिति का गठन करने के निर्देश दिए। एक्स-रे मशीन लगाने के लिए शासन से पत्राचार एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया। अस्पताल की साफ-सफाई तथा प्रसुताओं को मिलने वाले भोजन की जानकारी लीमहिलाओं ने अच्छा खाना खाना मिलने की जानकारी दी। तहसील कार्यालय में नामांतरण और बंटवारे के लंबित प्रकरणों पर नाराजगी व्यक्त की। कृषि उपज मंडी में तोल कांटा देखादस्तावेज निरीक्षण कियाबिल वाउचर निरीक्षण किया। जिन व्यापारियों द्वारा मंडी से बाहर ले जाकर उपज तौली जाती है उस पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए। किसानो की मांग पर कलेक्टर द्वारा कृषि उपज मंडी परिसर में कैंटीन प्रारंभ करने के निर्देश मंडी सचिव को दिए।

बडावदा में तहसील तथा नगर परिषद कार्यालय का निरीक्षण किया। नगर परिषद में प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त समय पर हितग्राहियों को उपलब्ध कराने तथा तहसील कार्यालय में समय पर राजस्व प्रकरणों के निपटारे के निर्देश दिए।

विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ ढोढर पहुंचा

रतलाम 20 दिसम्बर 2023/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रेषित भारत विकसित यात्रा का रथ बुधवार को ग्राम ढोढर पहुंचाजिसमें विकसित संकल्प भारत यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यकम का प्रारंभ दीप प्रज्जवलित एंव सरस्वती वंदना से प्रारंभ किया गया। यात्रा में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री शम्भूलाल चन्द्रवंशीजिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री गोपाल गुर्जरसांसद प्रतिनिधि श्री पवन जैनश्री मुकेश बग्गडश्री बालाराम पाटीदारश्री राजेन्द्रसिंह देवडापं. नटवरलाल व्याससरपंच श्री जगदीश मालीउपसरंपच जगदीश परमार मंचासीन थे।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जावरा श्री बी. एस. नलवाया द्वारा यात्रा के उद्देश्य एवं प्रसांगिकता पर प्रकाश डाला गया। अतिथियों द्वारा अपने मध्यप्रदेश शासन एवं भारत सरकार की योजना की जानकारी दी गई तथा अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यकम के दौरान कुल 14 हितग्राहियों को पेंशन योजना तथा लाडली लक्ष्मी योजना के हितलाभ प्रदान किए गए। ओ.डी.एफ. प्लस का अभिनंदन पत्र ग्राम पंचायत ढोढर सरपंच श्री जगदीश माली को अतिथियों द्वारा प्रदाय किया गया।

विभागीय अधिकारियों के द्वारा विभाग से लाभ लेने हेतु पात्रता तथा लाभ लेने की प्रकिया की जानकारी दी गई। अतिथियों का सरपंच श्री जगदीश माली सरपंच एंव जगदीश परमार उपसरपंच एवं पंचों द्वारा पुष्पहार से अतिथियों का स्वागत एव सम्मान किया गया। शा. हायर सेकेण्डरी स्कूल की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। संचालन श्री भारतसिंह भाटी स.ले. अधिकारी जनपद पंचायत जावरा द्वारा किया आभार सचिव ग्राम पंचायत ढोढर श्री नाथूलाल पाटीदार द्वारा व्यक्त किया गया।

इसी तरह ग्राम पंचायत परवलिया में बुधवार को विकसित संकल्प भारत यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री शम्भूलाल चन्द्रवंशीश्री गोपाल गुर्जरश्री हेमराज हाडाश्री हरिओम शाहश्री मुकेश बग्गडश्री मनोहरसिंह गुर्जर मंचासीन थे। अतिथियों द्वारा उद्बोधन में मध्यप्रदेश शासन एवं भारत सरकार की योजना की जानकारी दी गई तथा अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यकम के दौरान कुल हितग्राहियों को खाद्यान्न पात्रता पर्ची एंव पेशन योजना का हितलाभ दिया गया। विभागीय अधिकारियों के द्वारा विभाग से लाभ लेने हेतु पात्रता तथा लाभ लेने की प्रकिया की जानकारी दी गई। अतिथियों का सरपंच श्री भारतसिंह गुर्जरउपसरपंच श्री ललिताकुंवर शैलेद्रसिंह पंवार एंव ग्राम पंचायत पंचों द्वारा पुष्पहार से अतिथियों का स्वागत एंव सम्मान किया गया। संचालन श्री भारतसिंह भाटी द्वारा किया गया। आभार सचिव ग्राम पंचायत परवलिया श्री किशोर सेन द्वारा व्यक्त किया गया।

 

Trending