आगर / मालवा – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने गुरूवार को राष्ट्रीय प्रगतिशील किसान राधेश्याम परिहार के जैविक फार्म का भ्रमण किया। कृषक परिहार द्वार जैविक तरीके से उत्पादित की जा रही औषधीय एवं उद्यानिकी फसलों के बारे में कलेक्टर श्री सिंह ने जानकारी ली तथा कृषक द्वारा फार्म पर फूड प्रोसेसिंग यूनिट, वर्मी कंपोस्ट यूनिट, पोषण वाटिका ,पैकेजिंग यूनिट, प्याज भंडारण, मिनी दाल मिल, औषधीय फसलों की खेती आदि देखकर प्रशंसा की , विदित हो कि कृषक राधेश्याम परिहार द्वारा निःशुल्क कृषक पाठशाला का संचालन किया जाता है जिसमें आठ जिलों के करीब 6000 किसान परिहार से जुड़े हुए हैं, परिहार ने कृषि के क्षेत्र में चार नेशनल अवार्ड जीतकर जिला ही नहीं अपितु प्रदेश का नाम भी रोशन किया है। भ्रमण के दौरान एसडीएम श्री सत्येंद्र बैरवा, उपसंचालक कृषि श्री विजय चौरसिया, उपसंचालक परियोजना आत्मा श्री एनवी वर्मा, तहसीलदार बड़ौद एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।