झाबुआ

विद्या मंदिर में मनाया गया गणित दिवस*

Published

on

विद्या मंदिर में मनाया गया गणित दिवस*

विश्व विख्यात गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्म दिवस के अवसर पर विद्यालय में पांच दिवसीय कार्यक्रम रखे गए जिसके अंतर्गत प्रथम दिन विद्यार्थियों द्वारा श्रीनिवास रामानुजन के जीवन परिचय एवं उनसे जुड़ी रोचक कहानियों के बारे में बताया, द्वितीय दिवस पर प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों द्वारा कंकर, पत्थरों और कपड़ों की से विभिन्न ज्यामितीय आकारों का प्रदर्शन किया गया, तृतीय दिवस पर माध्यमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों द्वारा गणित पर आधारित नृत्य के माध्यम से अलग-अलग कोणो के बारे में जानकारी दी गई, चतुर्थ दिवस पर छात्रों ने वैदिक गणित का महत्व बताते हुए बड़े से बड़े सवालों को आसानी से हल करने के तरीके बताएं और आज पांचवे दिवस पर याने कि रामानुज जयंती पर विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें गणित से संबंधित मॉडल एवं अलग-अलग ट्रिक्स का प्रदर्शन किया गया प्रदर्शनी का उद्घाटन संचालक किरण शर्मा एवं गणित शिक्षक राकेश शाह , सतीश लाखेरी ने किया उपरोक्त कार्यक्रम प्राचार्य दीपशिखा तिवारी उप प्राचार्य मकरंद आचार्य एवं गणित की शिक्षिका हेमलता गुप्ता के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ.

 केशव  इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया श्रीनिवास रामानुजन जयंती

 

विश्व प्रसिद्ध भारतीय गणितज्ञ श्री श्रीनिवास रामानुजन की आज जयंती के अवसर पर केशव इंटरनेशनल स्कूल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया ,जिसमें बच्चों ने लघु नाटिका के द्वारा रामानुजन की जीवनी को प्रस्तुत किया। साथ ही डॉक्यूमेंट्री फिल्म के द्वारा भी बच्चों को रामानुजन से परिचित कराया है। बच्चों के द्वारा बनाए गए गणित विषय के वर्किंग मांडल की प्रदर्शनी का उद्घाटन श्रीमती किरण शर्मा जी एवं राकेश शाह जी ने किया और  सभी बच्चों को प्रोत्साहित किया इसमें श्री लकीराज  सिसोदिया,श्री विशाल  शर्मा जी,एकता सोनी एवं  श्री खतेड़िया सर का योगदान सराहनीय रहा। उपप्राचार्य श्रीमती शालू जैन ने छात्रों  को जीवन में गणित का महत्व  बताया।

Trending