झाबुआ

केशव इंटरनेशनल स्कूल में मनाया वीर बाल दिवस

Published

on

*
अंतिम सिख गुरु गोबिंद सिंह के छोटे बच्चों (अजीत, जुझार, जोरावर और फतेह) ने अपने आस्था की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे. उनकी शहादत का सम्मान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की थी, आज इस अवसर पर केशव इंटरनेशनल स्कूल में वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम की सूत्रधार प्रियांशी नायक एवं वैणवी भंडारी ने वीर बाल दिवस की रूपरेखा रखी। श्रीमती ममता रावल ने वीर बालको की जीवनी को प्रस्तुत किया वही भवि संघवी ने वीर रस की कविता सुनाकर कार्यक्रम में जोश भर दिया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को गुल्लक भेंट किए गए जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में बचत की प्रवृति को जाग्रत करना है, विद्यालय की उपप्राचार्य श्रीमती शालू जैन ने विद्यार्थियों को जीवन में बचत का महत्व समझाया तथा उस बचत में से पच्चीस प्रतिशत सामाजिक व राष्ट्रहित में दान देने का आग्रह किया और बचत की आदत को जीवन में उतारने की प्रेरणा दी। विद्यालय के शिक्षक श्री विशाल शर्मा जी एवं जितेन्द्र खतेड़िया जी ने गुल्लक की व्यवस्था में विशेष सहयोग दिया। संस्था के संचालक श्री ओम शर्मा, अथर्व शर्मा व मयंक रुनवाल ने विद्यालय द्वारा बच्चो में बचत की जागरूकता बढ़ाने हेतु विद्यालय द्वारा चलाये गए इस अभियान की सराहना की।

Trending