भोपाल

भोपाल – मध्य प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद प्रशासनिक कसावट सीएम डॉ. मोहन यादव का फरमान पटवारी सहित अन्य कर्मचारी गांवों में रात्रि विश्राम करें ।

Published

on

नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

भोपाल – सूबे में नई सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक कसावट लाने के लिए कड़े फैसले लेना शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंत्रालय सभाकक्ष में आयोजित बैठक में संभागों के प्रभारी, सभी अपर मुख्य सचिवों और सभी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक से चर्चा की , बैठक के प्रारंभ में मुख्यमंत्री डॉ. यादव को अपर मुख्य सचिवगण ने संभागों में किए गए भ्रमण, जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और संभागों में ली गई अधिकारियों की बैठकों का ब्यौरा दिया , मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शहरों में यातायात प्रबंध सुगम बनाएं। मंगलवार की जनसुनवाई के अलावा भी प्रतिदिन समस्याओं का उचित समाधान किया जाए। पटवारी और अन्य कर्मचारी रात्रि विश्राम कर ग्रामों की समस्याएं हल करें ।

Trending