RATLAM

कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप के रतलाम आगमन पर निकलने वाले जुलूस का मार्ग विस्तारित रानीजी मंदिर से वाहन रैली में होगा परिवर्तित

Published

on

कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप के रतलाम आगमन पर निकलने वाले जुलूस का मार्ग विस्तारित
रानीजी मंदिर से वाहन रैली में होगा परिवर्तितरतलाम, । मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद 29 दिसंबर को पहली बार रतलाम आ रहे श्री चेतन्य काश्यप के स्वागत में नगर में भव्य जुलूस निकलेगा। आमजन के उत्साह एवं भावना को दृष्टिगत रखते हुए भारतीय जनता पार्टी द्वारा जुलूस का मार्ग विस्तारित किया गया है। स्वागत जुलूस दोपहर 01ः00 बजे नाहरपुरा से प्रारंभ होगा और प्रमुख मार्गों से होते हुए सैलाना रोड़ स्थित भारत माता चौराहा अलकापुरी पहुंचेगा। जुलूस के दौरान नगर के विभिन्न स्थानों पर कैबिनेट मंत्री श्री काश्यप का भव्य स्वागत किया जाएगा।
जिला मीडिया प्रभारी अरुण त्रिपाठी ने बताया कि कैबिनेट मंत्री श्री काश्यप बदनावर से प्रस्थित होकर दोपहर 12ः15 बजे सालाखेड़ी से रतलाम शहर में प्रवेश करेंगे। वे सर्वप्रथम महू रोड़ फव्वारा चौक से होते हुए श्री कालिका माता मंदिर पहुंचकर माताजी के दर्शन करेंगे और इसके बाद नाहरपुरा पहुंचकर जुलुस में शामिल होंगे।
स्वागत जुलूस नाहरपुरा से प्रारम्भ होकर डालू मोदी बाजार, माणकचौक, घांस बाजार, चौमुखीपुल, चांदनीचौक, तोपखाना, गणेश देवरी, धानमंडी पहुंचेगा। इसके पश्चात् रानीजी मंदिर से वाहन रैली के रूप में शहर सराय, महाराणा प्रताप चौक सैलाना बस स्टेंड से होते हुए श्री राम मंदिर, सज्जन मिल होते हुए भारत माता चौराहा अलकापुरी पहुंचेगा। इसके बाद कैबिनेट मंत्री श्री काश्यप कार से धोलावाड़ ऑफिस विनोबा नगर, बीमा हाॅस्पिटल, गांधी नगर, लक्ष्मणपुरा चौराहा, डाॅट की पुल, दो बत्ती चौराहा, दिलबहार चौराहा होते हुए स्टेशन रोड़ स्थित वीसाजी मेन्शन पहुंचेगे। यहां सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया जाएगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा, जिला चुनाव संयोजक बजरंग पुरोहित, विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल, जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, निर्मल कटारिया, महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, भाजपा जिला और मंडल तथा मोर्चा एवं प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, एमआईसी सदस्यों एवं पार्षदगण ने कार्यकर्ताओं तथा आमजन से श्री काश्यप का मंत्री के रूप में प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत करने की अपील की है।

Trending