झाबुआ

पुलिस -परिवहन -राजस्व विभाग की संयुक्त कार्यवाही

Published

on

झाबुआ /थांदला – जिला परिवहन अधिकारी कृतिका मोहटा के नेतृत्व में पुलिस ,परिवहन व राजस्व विभाग द्वारा आज थांदला मे संयुक्त रूप से वाहनों के परमिट.व फिटनेस चेक किए गए , समझाईश दी गई और चालानी कार्रवाई भी की गई । आरटीओ विभाग द्वारा पिटोल क्षेत्र में भी वाहनों के परमिट ,बीमा , फिटनेस ,.ओवरलोडिंग को लेकर चेकिंग अभियान चलाया गया था व वाहन चालकों और बस चालकों को समझाईश दी गई थी ।

प्राप्त जानकारी अनुसार आज दोपहर करीब 12:00 बजे पुलिस , परिवहन व राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही अभियान थांदला मे चलाया गया । सर्वप्रथम थांदला के बस स्टैंड पर सभी बसों के वाहनों के फिटनेस ,परमिट ,बीमा आदि चेक किए गए तथा बसों में निर्धारित सवारी से अधिक सवारी या ओवरलोडिंग तो नहीं की जा रही, इसको भी चेक किया गया । साथ ही बस चालकों को तेज गति से वाहन न चलाने की समझाईश भी दी गई । कार्यवाही के दौरान मुख्य रूप से बिना परमिट ,बिना फिटनेस संचालित वाहनों पर कार्यवाही की गई । इसके बाद प्रशासनिक अमला थांदला के निजी स्कूलों के अंतर्गत संचालित वाहनों का लेकर चेकिंग अभियान चलाया गया । जिसमे थांदला में हिमालय स्कूल की बस पर 25800 एवम फ्लॉरेंट स्कूल थांदला की बस पर 45000 का जुर्माना लगाया गया। पूर्व में भी इन दोनो स्कूल संचालकों को आरटीओ द्वारा स्कूल जाकर नोटिस दिया गया था लेकिन कोई कार्यवाही न करने पर आज भारी जुर्माना लगाया गया । इस संपूर्ण कार्रवाई मे कुल 11 वाहनों पर चालानी कार्यवाही कर 83,300 रुपए का जुर्माना अधिरोपित किया गया । इसके अलावा थांदला पुलिस द्वारा आज दोपहिया वाहनों को लेकर भी अभियान चलाया गया जिसमें मुख्य रूप से दो पहिया वाहन पर तीन सवारी ,बिना हेलमेट व वाहनों के रजिस्ट्रेशन को लेकर चेकिंग अभियान चलाया गया , समझाईश दी गई व चालानी कार्रवाई भी की गई । सूबेदार धर्मेंद्र पटेल के नेतृत्व में आज थांदला पुलिस द्वारा कल 12 वाहनों पर चालानी कार्रवाई करते हुए 15000 से अधिक का राजस्व भी वसूला गया । कार्यवाही के दौरान जिला परिवहन अधिकारी कृतिका मोहटा, तहसीलदार पलकेश परमार , सूबेदार धर्मेंद्र पटेल अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे ।

वाहनों को लेकर चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा ।

कृतिका मोहटा , जिला परिवहन अधिकारी

Trending