झाबुआ

सीएमएचओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजना का निरीक्षण किया गर्भवती महिला का रक्त परीक्षण कराया

Published

on

सीएमएचओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजना का निरीक्षण किया

गर्भवती महिला का रक्त परीक्षण कराया

रतलाम 29 दिसम्बर 2023/ जिले में विकासखंड बाजना को आकांक्षी विकासखंड के अंतर्गत सम्मिलित किया गया है। इस क्रम में राज्य कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्राप्त निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आनंद चंदेलकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजना पहुंचे । यहां पहुंचकर उन्होंने समस्त गर्भवती माताओ का प्रथम त्रैमास में पंजीयन करने, गर्भावस्था के दौरान उचित पोषाहार प्रदान करने के परामर्श के लिए, अस्पताल परिसर में साफ स्वच्छता रखने आदि के संबंध में विस्तार से दिशा निर्देश दिए।


अस्पताल में उपस्थित गर्भवती महिला श्रीमती शांति निवासी पानगिरी का रक्त परीक्षण कराया तो रक्त परीक्षण में उनका हीमोग्लोबिन से 6.7 प्रतिशत पाया गया। इसके लिए गर्भवती महिला को अस्पताल में भर्ती करके उनका उपचार कराया गया। बाजना के बीएमओ डॉ. जितेंद्र जायसवाल के निर्देश पर एक अन्य गर्भवती महिला श्रीमती प्रीति कटारा पति पिंकेश कटारा ग्राम भडान खुर्द का हीमोग्लोबिन 6.2 प्रतिशत पाए जाने पर उनका जिला चिकित्सालय में ब्लड ट्रांसफ्यूजन कराया गया।
सीएमएचओ ने बाजना विकासखंड के सभी अधिकारी, कर्मचारियों को अपने मुख्यालय पर उपस्थित रहकर समस्त प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बाजना विकासखंड के ग्राम छावनी झोड़ियां पहुंचकर विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में आवश्यक तैयारियां का संज्ञान लिया, वहां मौजूद सीएचओ, बीसीएम एवं आशा कार्यकर्ताओं को सभी पात्र हितग्राहियों के पीवीसी आयुष्मान कार्ड प्रदान करने स्वास्थ्य शिविर के दौरान स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने एवं सिकल सेल एनीमिया की स्क्रीनिंग, गर्भवती महिलाओं की जांच करने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान मीडिया अधिकारी श्री आशीष चौरसिया, बीएमओ डॉ. जितेंद्र जायसवाल, बीसीएम सुमन लोद, लेखा प्रबंधक श्री पंकज स्वामी, श्री भानुप्रताप डोडियार एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Trending