pitol

चेकिगं के दौरान सभी वाहन नें चालको को समझाईश दी गई अनुविभागीय अधिकारी झाबुआ रुपारेखा यादव

Published

on

पुलिस चौकी पिटोल थाना कोतवाली झाबुआ

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अगम जैन द्वारा यात्री बसों कि चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके पालन में आज दिनांक को चौकी पिटोल से बस स्टेण्ड पिटोल पर बस व अन्य चार पहिये वाहनो कि चेकिंग गई चेकिगं के दौरान सभी वाहन नें चालको को समझाईश दी गयी कि बस में मेडिकल किट व अग्नि शमन यंत्र गाडीयो सभी महत्वपुर्ण कागजात साथ में ऱखने की समझ दी गई और जिस बस में कमी पाई गयी उसमें मोटर व्हीकल एक्ट कि धारा में चालानी कार्यवाही की गई सम्पुर्ण कार्यवाही अनुविभागीय अधिकारी झाबुआ रुपारेखा यादव एवं थाना प्रभारी निरी. तुरिसंह डावर के निर्देशन में कि गई जिसमें चौकी प्रभारी उनि पल्लवी भाबर, सउनि शैलेन्द्र शुक्ला, सउनि सुरसिहं चौहान, प्रआर. 193 विरेन्द्र परमार, आर. 441 कैलाश सोलंकी, आर. 118 अनसिहं का सराहनीय योगदान रहा ।

Trending