झाबुआ

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत हेलमेट रैली का आयोजन एवं यातायात रथ का शुभारंभ”

Published

on





पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार

पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन के निर्देशानुसार

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे के मार्गदर्शन में

यातायात जागरुकता हेतु दिनांक 01.01.2024 से 15.01.2024 तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज नये वर्ष के शुभारंभ पर झाबुआ पुलिस बल द्वारा पुलिस लाईन झाबुआ से दो पहिया वाहन से एक हेलमेट रैली का आयोजन किया गया। जिसको अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री प्रेमलाल कुर्वे द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। हेलमेट रैली झाबुआ शहर से डीआरपी लाईन चौराहा, राजगढ़ नाका, भण्डारी पेट्रोल पंप, सर्किट हाउस, राजवाड़ा चौक, उत्कृष्ठ स्कूल, छत्री चौक, जैल चौराहा, मेघनगर नाके से होते हुए वापस जैल चौराहा, गेल तिराहा, जिला कोर्ट के सामने से निकलकर यातायात गार्डन पर समाप्त हुई। हेलमेट रैली में कुल 80-90 पुलिस बल की उपस्थिति रही।
हेलमेट रैली के पश्चात यातायात पुलिस थाना झाबुआ द्वारा निर्मित “यातायात रथ” को भी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री प्रेमलाल कुर्वे द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
यातायात पुलिस झाबुआ आमजनो से यह अपील करती है कि दो पहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट का धारण करें साथ ही पीछे बैठे व्यक्ति को भी हेमलेट धारण करवाये।
पुलिस लाइन के मार्ग का उपयोग करने वाले दोपहिया वाहन चालकों से अपील है कि असुविधा से बचने के लिए हेलमेट का उपयोग करें
बिना हेलमेट पाये जाने पर यातायात पुलिस द्वारा सख्त चालानी कार्यवाही की जावेगी। हेलमेट चालान से बचने के लिये अपितु अपनी जान बचाने के लिये धारण करें। आपकी समझदारी ही आपकी सुरक्षा है।

Trending