22 जनवरी 2024 को होगा राम मंदिर का उद्घाटन, हर घर मनाई जाये दिवाली । 22 जनवरी को यह दिवाली भी मनाएं और भगवान श्री राम को नमन करें। यह समय पूरी दुनिया को हिंदू की ताकत दिखाने का है – श्रीमती सुरज डामोर
22 जनवरी 2024 को होगा राम मंदिर का उद्घाटन, हर घर मनाई जाये दिवाली । 22 जनवरी को यह दिवाली भी मनाएं और भगवान श्री राम को नमन करें। यह समय पूरी दुनिया को हिंदू की ताकत दिखाने का है – श्रीमती सुरज डामोर झाबुआ। भव्य राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर विश्व मागंल्य महासभा की प्रदेशाध्यक्ष पूर्व आईएएस अधिकारी श्रीमती सुरज डामोर ने कहा कि 22 जनवरी 2024 को पूरे अंचल में धुमधाम से दिवाली भगवान श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा होने के होने के अवसर पर मनाई जावे ।
श्रीमती डामोर ने कहा कि भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर का 22 जनवरी 2024 को उद्घाटन होने जा रहा है। अयोध्या के श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूरे देश भर से बड़ी तादाद में भक्त अयोध्या पहुंचेंगे। उनका कहना है कि राम मंदिर को लेकर काफी लंबे समय तक लड़ाई लड़ी गई और कई लोगों ने अपने प्राणों की आहुति भी दी है । 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में हर व्यक्ति शामिल नहीं हो सकता। ऐसे में सभी रामभक्तों से आह्वान किया जाता है कि 22 जनवरी को हर मंदिर राम मंदिर अभियान चलाकर पूरे देश में इसे एक भव्य उत्सव के रूप में मनाया जाए।
उन्होने कहा कि 22 जनवरी को प्रधानमंत्री श्रीनरेंद्र मोदी अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने वाले हैं। 22 जनवरी, 2024 को पीएम मोदी सुबह 11 बजे रामजन्मभूमि परिसर आएंगे, इसके बाद 11.30 बजे भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पहुंचेंगे।
श्रीमती डामोर ने अपील की है कि प्रत्येक हिन्दू को अपने घर में परंपरानुसार आकाश दीप स्थापित करना चाहिए। अपने घर को दीपमालाओं से रोशन अवश्य करें। घर के सामने आकर्षक रंगोली बनानी चाहिए। दरवाजे पर फूलों व आमके पत्तों का तोरण बांधना चाहिए। घर में श्रीराम लला के भोग हेतु व बांटने व स्वयं प्रसाद ग्रहण करने के लिए मिठाइयाँ अवश्य बनाना चाहिए। बच्चों के लिए थोडे पटाखे अवश्य लाएं, व बच्चे उन्हें उत्साह पूर्वक चलाऐं। हमारे प्रभु श्री राम लला का मंदिर 500 वर्षों के बाद बन रहा है, इसलिए प्रत्येक हिंदू को इस त्योहार को अपने तरीके से मनाना चाहिए। 22 जनवरी को यह दिवाली भी मनाएं और भगवान श्री राम को नमन करें। यह समय पूरी दुनिया को हिंदू की ताकत दिखाने का है।
श्रीमती डामोर के अनुसार 22 जनवरी एक ऐतिहासिक दिन होने वाला है। भगवान राम के मंदिर निर्माण के लिए लगभग 500-550 साल तक संघर्ष चला। इसमें सैकड़ों रामभक्तों ने अपने प्राणों की आहुति दी। इस मंदिर का निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुआ है। सभी राम भक्तों को इस दिन का इंतजार है जब भगवान श्री राम मंदिर में विराजमान होंगे। उस दिन अपने-अपने क्षेत्रों में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जावे तथा प्रभू श्री राम के प्रति अपनी श्रद्धा एवं भक्ति समर्पित करने का यह सुनहरा मौका हमे मिला है जिसका हर सनातनी को लाभ उठाना चाहिये ।
सलग्न- फोटो-