झाबुआ

शकुंतला महाविद्यालय में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

Published

on

थांदला- (वत्सल आचार्य). स्थानीय शकुंतला महाविद्यालय कॉलेज में छात्रों के लिए जीवन ज्योति हॉस्पिटल मेघनगर के सहयोग से स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पी ए श्री थॉमस निर्देशक जीवन ज्योति हॉस्पिटल ने छात्रों को स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आप अपने खुद के स्वास्थ्य के साथ-साथ अपने परिवार और गांव के लोगों के स्वास्थ्य के बारे में भी जागरूक करें यदि आप स्वस्थ रहेंगे तो आने वाला भविष्य भी आपका उज्जवल रहेगा शकुंतला महाविद्यालय के निर्देशक राहुल मुथा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपने गांव अपने परिवार को खुद को स्वस्थ रखने के लिए आहार, साफ सफाई पर ध्यान देने के साथ-साथ छोटी सी भी स्वास्थ्य में समस्या हो तो तुरंत विशेषज्ञ डॉक्टर या हॉस्पिटल में बताएं साथ ही डॉक्टर रविंद्र श्रीवास्तव वह नेत्र विशेषज्ञ श्रीमती जेनब बेन ने नेत्र की समस्याओं के उपचार की जानकारियां दी डॉक्टर प्रफुल्ल नायक ने रक्तदान के बारे में छात्रों को जागरूक किया जीवन ज्योति हॉस्पिटल वह शकुंतला महाविद्यालय के बीच रक्तदान वह स्वास्थ्य शिविर को करने के लिए सहमति बनी शिविर में जीवन ज्योति हॉस्पिटल के श्री महेंद्र श्रीवास्तव पीआरओ शकुंतला महाविद्यालय के अभिषेक बैरागी मेघसिंह अजीत खड़िया रोहन खड़िया पूजा हीहोर रागिनी टॉक प्रिया झाला दिव्या ठाकुर शिविर में श्रीमती जेनब बेन द्वारा स्टाफ प्रोफेसर व छात्रों को आंखों की जांच के महत्वपूर्ण बिंदु के बारे में बताया अतिथियों के द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया गया

Trending