झाबुआ

नये यायातात नियमों के संबंध मे whataap, सोसल मिडिया पर प्रचालित भ्रमक एवं असत्य जानकारी से बचने

Published

on


आज दिनांक 06.01.2023 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अगम जैन, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय प्रेमलाल कुर्वे, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय रुपरेखा यादव के निर्देशन मे थाना कालीदेवी पर थाना क्षैत्र के आँटो रिक्सा, टेम्पु वाहन, तुफान वाहन एवं स्कुल वाहन चालकों की मिटिंग ली गई । मिटिंग मे थाना क्षैत्र के करीव 50 वाहन चालक उपस्थित हुये सभी को शराब पीकर व तेजगति से वाहन नही चलाने, अपने वाहनों के फिटनेस, बीमा पाँलिसी, परमिट, ड्रायविंग लायसेंस आदि कागजात कम्पलीट कर अपने पास रखने एवं मोटर सायकल चलाते समय हैलमेट अनिवार्य रुप से पहने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बैल्ट लगाने, क्षमता से अधिक सवारी नही ले जाने व यातायात के नियमों का पूर्णतः पालन करने तथा नये यायातात नियमों के संबंध मे whataap, सोसल मिडिया पर प्रचालित भ्रमक एवं असत्य जानकारी से बचने एवं अपराधिक व वाहन दुर्घटना के समय पुलिस को सूचना देने व घायल व्यक्ति को मेडिकल सुविधा हेतु सहयोग करने हेतु बताया गया है ।

Trending