आगर मालवा

आगर / मालवा – विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत ग्राम पंचायत भ्याना में शिविर आयोजित , कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने कहा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का पात्रतानुसार लाभ ले ।

Published

on

आगर / मालवा से नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

आगर / मालवा – स्वस्थ रहना बेहद जरूरी है, इसलिए सभी व्यक्ति अपना नियमित स्वास्थ्य चेकअप करवाएं, जिससे कि किसी भी तरह की कोई बीमारी होने पर समय पर पता चलने पर उसका समय रहते समुचित उपचार हो सके, यह उद्गार कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह शनिवार को ग्राम पंचायत भ्याना में विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत आयोजित शिविर को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। कलेक्टर ने कहा कि आजकल देखने में आता है कि कम उम्र से ही लोग डायबिटीज़ एवं अन्य बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं, जिसका मुख्य कारण व्यक्ति का अपने स्वास्थ्य के प्रति गंभीर नहीं होना तथा समय-समय पर स्वास्थ्य चेकअप नहीं करवाना, आज जनकल्याणकारी शिविर के साथ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया है सभी ग्रामीणजन अपना स्वास्थ्य चेकअप जरूर करवाये। कलेक्टर ने आगे कहा कि जरूरतमंद एवं पात्र व्यक्तियों को शासन की योजना का लाभ दिए जाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत शिविर आयोजित किए जा रहे हैं जो व्यक्ति किसी कारणवश अभी तक शासन की योजना का लाभ प्राप्त करने से वंचित है वह संबंधित विभाग के स्टॉल पर जाकर अपना आवेदन देकर पंजीयन करवाए। कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, अटल पेंशन योजना सहित अन्य जनहितैषी योजनाएं शासन द्वारा लागू की गई है जिनका सभी को पात्रता अनुसार लाभ लेना चाहिए। शिविर में विभागों के द्वारा स्टॉल लगाकर पात्र व्यक्तियों को शासन की योजनाओं में लाभान्वित करने हेतु फार्म भरे गए तथा पंजीयन किया गया। मेरी कहानी मेरी जुबानी के माध्यम से हितग्राहियों ने योजना का लाभ पाकर उनके जीवन में आए बदलाव की जानकारी दी तथा हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया। शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।

Trending