भोपाल – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर बैठक मे स्पष्ट रूप से कहा की अवैध बाल संरक्षण गृहों पर हो सख्त कार्यवाही , मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने निर्देश दिये कि पूरे प्रदेश में कोई भी अवैध बाल संरक्षण गृह संचालित नहीं हो। अवैध बाल संरक्षण गृह पाये जाने पर उन्होंने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे इसके लिये सतत निरीक्षण भी करते रहें , वीडियो कान्फ्रेंसिंग में इंदौर से महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह चावड़ा, अनुसूचित जाति वित विकास निगम के अध्यक्ष श्री सावन सोनकर, विधायक श्री रमेश मेंदोला, सुश्री उषा ठाकुर, श्रीमती मालिनी गौड़ तथा श्री गोलू शुक्ला, श्री गौरव रणदीवे, श्री घनश्याम नारोलिया, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री राघवेन्द्र सिंह, इंदौर कमिश्नर श्री मालसिंह, पुलिस कमिश्नर श्री मकरंद देउस्कर, कलेक्टर श्री आशीष सिंह सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे ।