जोबट

जोबट – शहर के निजी रिसोर्ट में सात जनवरी को नि : शुल्क रोग परीक्षण एवं निदान शिविर का आयोजन किया गया , 270 लोगो ने करवाया अपना स्वास्थ परीक्षण ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

जोबट – शहर के निजी रिसोर्ट में सात जनवरी को निश्शुल्क रोग परीक्षण एवं निदान शिविर का आयोजन किया गया शिविर प्रातः नौ से शाम चार बजे तक लगा 270 लोगो ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया । इसमें दंत परीक्षण, सिकलसेल जांच, नेत्र परीक्षण, मातृ एवं शिशु रोग परीक्षण, फिजियोथैरेपी मशीन द्वारा जांच और भी कई प्रकार की जांच की जाएगी साथ ही दवाइयां भी नि शुल्क प्रदान की गई। शिविर में डा. संतोष श्रीवास्तव एमडी शुगर विशेषज्ञ, डा. विशाल श्रीवास्तव एमबीबीएस, डा. अंशुल चौहान एमबीबीएस, डा. समीक्षा श्रीवास्तव बीडीएस एमडीएस, डा. राजू तोमर बीएचएमएस, डा. शशांक भट्ट मुंबई, डा. प्रशांत वसैया, डा. मेघा पी. वसैया आदि द्वारा सेवा प्रदान की की गई तथा , जोबट मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डा. डावेल का विशेष सहयोग रहा। नगर के समाज जनों एवं ब्लड डोनेशन ग्रुप जोबट का विशेष सहयोग रहा। देवेंद्र श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, योगेंद्र श्रीवास्तव और प्रमोद श्रीवास्तव श्रीवास्तव परिवार द्वारा अधिक से अधिक लोगों को शिविर का लाभ लेने के लिए आग्रह किया था। कार्यक्रम में जोबट एसडीएम वीरेंद्र सिंह बघेल SDOP नीरज नामदेव एवं पुलिस थाना प्रभारी श्रीआरती चराटे मैडम उपस्थित रहे। इसके साथ ही नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर के पत्रक बांटे गए वहीं शिविर में 270 पंजीयन कर आम जनों को इसका लाभ मिला। परिवार द्वारा सभी डॉक्टरों को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया ।

Trending