झाबुआ

नर्सिंग कॉलेजों को परेशान करने के खिलाफ महामहिम राज्यपाल मांगू भाई पटेल से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया

Published

on

नर्सिंग कॉलेजों को परेशान करने के खिलाफ महामहिम राज्यपाल मांगू भाई पटेल से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया

झाबुआ -~अशासकीय नर्सिंग महाविद्यालय संघ मध्यप्रदेश ने नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल भोपाल द्वारा मनमाने तरीके से प्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों को परेशान करने के खिलाफ महामहिम राज्यपाल मांगू भाई पटेल से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है। संघ के ओम शर्मा ने बताया की प्रदेश में संचालित नर्सिंग महाविद्यालयों की सीबीआई द्वारा माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार जांच की जा रही है जो वर्तमान में भी पूर्ण नही हुई है, इसी कारणवश नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल द्वारा विगत कई सत्रों से छात्रों की परीक्षाएं भी नही करवाई जा रही है यहाँ तक की पूर्व में आयोजित की गई परीक्षाओं के परिणाम भी घोषित नही किए जा रहे है। विगत सत्रों में प्रवेशित विद्यार्थियों के नामांकन भी काउंसिल द्वारा नही किए जा रहे है और ना ही नवीन सत्र हेतु मान्यता प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। लेकिन इन सबके बावजूद काउंसिल द्वारा नर्सिंग कॉलेजों पर आए दिन मनमाने तरीके से विभिन्न जानकारियां उपलब्ध कराने का दबाव बनाया जाता है जबकि इन्ही सब की जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है अतः महामहिम से निवेदन किया गया है की जब तक इस प्रकरण में माननीय उच्च न्यायालय का निर्णय नही आ जाता तब तक काउंसिल को इस प्रकार की गैर जरूरी जानकारियों के नाम पर कॉलेजों को परेशान न करने के निर्देश जारी करे।

Trending