भोपाल – नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय हमेशा प्रशासन को अपने भाषणों मे चेतावनी देते रहते है , की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी , एक ऐसा ही मामला धार जिले के मनावर नगर पालिका परिषद से आया जिसमे बताया गया की कड़कती ठंड मे नगर पालिका परिषद का दाइत्व है की वह रेन बसेरे मे रहने वाले आम – जन की सभी व्यवस्थाओ का ध्यान रखे परंतु मनावर नगर पालिका परिषद सीएमओ संतोष चौहान ने लापरवाही बरती ज़ब यह मामला सीधे मंत्री विजयवर्गीय तक पहुंचा तो उसका खामियाजा अधिकारी को उठाना पड़ा , उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया जिसकी जानकारी स्वयं मंत्री विजयवर्गीय ने अपने ट्विटर हेंडल पर दी ।