झाबुआ

विकसित भारत संकल्प यात्रा हुई संपन्न

Published

on

चित्र : क्र 1


जिले के रामा विकासखंड के छापरी रजला में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन हुआ *जिसमे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया गया* माननीय प्रधानमंत्री जी ने केंद्र की योजनाओ से लाभान्वित हितग्राहियो से वार्तालाप किया| छापरी रजला में आयोजित इस संकल्प यात्रा में बीजेपी के जिला महामंत्री सोम सिंह सोलंकी, अनुसूचित जनजाति बीजेपी के जिला महामंत्री वालसिंह मसानिया,जिला पंचायत सदस्य हर्षिता मसानिया, पारा मंडल उपाध्य्क्ष मोहन हिहोर, सरपंच छापरी केमता डामोर, पवन परमार सामाजिक कार्यकर्ता ने जनप्रतिनिधि के तौर पर भाग लिया| इस संकल्प यात्रा में जनपद पंचायत से बाबूलाल बारिया, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. के एस डोडवा,कृषि विभाग से ज्वाला सिंगार, पशुपालन विभाग से अश्विन चौहान, उद्यानिकी विभाग से मनु चौबे,आयुष विभाग से अर्चना मेडम,एनआरएलएम से महावीर पारीक, महिला बाल विकास विभाग से संगीता डामोर, शिक्षा विभाग से के एल बामनिया, जल जीवन मिशन से धुलिया बामनिया, पेसा एक्ट ब्लॉक समन्वयक और यात्रा सहप्रभारी विजय मावी उपस्थित रहे| सभी विभागों के कर्मचारियों ने अपने अपने विभागों की जानकारिया बताई और ग्रामवासियो को ज्यादा से ज्यादा योजनाओ से अवगत कराया| जनप्रतिनिधि सोम सिंह ने सभी ग्रामवासियो को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजना से सम्बन्धी जानकारी दी| अजजा के महामंत्री वालसिंह ने सभी ग्रामीणजनो से योजनाओ का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित किया| इस कार्यक्रम का संचालन आजीविका मिशन से महावीर पारीक ने किया|

Trending