आगर / मालवा – कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने अधिकारियो की ली बैठक , कहा योजनाओं का क्रियान्वयन जमीनी स्तर तक हो , पात्रताधारी एक भी व्यक्ति बाकि न रहे ।
आगर / मालवा – कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने टीएल बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए की सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों का समाधानकारी निराकरण किया जाए , शिकायतकर्ता से बात कर उनकी समस्याओं का निराकरण करते हुए जवाब पोर्टल पर दर्ज करें, मांग आधारित शिकायतों को फोर्स क्लोज करवाए। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान प्राप्त हुए आवेदन की समीक्षा की तथा निर्देश दिए कि शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में यात्रा साथ साथ चल रही है विभागीय अधिकारी दोनों जगह अपने स्टाल लगवाये, जीवन ज्योति बीमा योजना, जन सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना में अधिक से अधिक व्यक्तियों का पंजीयन करवाये , बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर, एडीएम श्री आरपी वर्मा, एसडीएम आगर श्री सत्येन्द्र बैरवा, एसडीएम सुसनेर श्री मीलिन्द ढोके सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे ।