मध्यप्रदेश शासन के वर्ष २०२४ के शासकीय कैलेंडर में विक्रम संवत को न केवल प्रमुखता के साथ प्रदर्शित करवाया बल्कि भारतीय मास के नाम भी उसी के अनुरूप लिखवाए है
मध्यप्रदेश शासन के वर्ष २०२४ के शासकीय कैलेंडर में विक्रम संवत को न केवल प्रमुखता के साथ प्रदर्शित करवाया बल्कि भारतीय मास के नाम भी उसी के अनुरूप लिखवाए है
JHABUA / माननीय मोहन जी यादव ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बनते ही जनभावनाओं के अनुरूप नीतिगत निर्णय लेने की जो अभिनव शुरुआत की है उसी कड़ी में उन्होंने मध्यप्रदेश शासन के वर्ष २०२४ के शासकीय कैलेंडर में विक्रम संवत को न केवल प्रमुखता के साथ प्रदर्शित करवाया बल्कि भारतीय मास के नाम भी उसी के अनुरूप लिखवाए है। जन सामान्य को गौरव से भर देने वाले इस साहसिक परिवर्तन के लिए शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास की ओर से आत्म निर्भर भारत के राष्ट्रीय संयोजक ओम शर्मा ने माननीय मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित किया है। श्री ओम शर्मा ने बताया की जनमानस द्वारा अपने महत्वपूर्ण वैदिक संस्कारों जैसे विवाह, सगाई, गृह प्रवेश आदि के मुहूर्त का निर्धारण विक्रम संवत के अनुसार ही किया जाता है। विक्रम संवत पर आधारित पंचांग की सहायता से भूत एवं भविष्य के अनंत काल की पल पल की सटीक गणना की जा सकती है जो की पूर्णतया वैज्ञानिक पद्धति पर आधारित है। इसी के साथ आपने मुख्यमंत्री जी से प्रदेश के शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों की अंकसूची में जन्म दिनांक वर्तमान पद्धति के साथ ही भारतीय पंचांग के अनुसार अंकित करने के निर्देश देने का आग्रह भी किया है, ताकि यह पद्धति एक बार पुनः सामान्य प्रचलन में आ सके।