आगर मालवा

आगर / मालवा – कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविर को किया सम्भोधित ।

Published

on

आगर / मालवा से नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

आगर / मालवा – जिले के ऐसे जरूरतमंद और पात्र नागरिक, जो किन्हीं कारणों से शासन की योजनाओं के हितलाभ से वंचित रह गए हैं , उन तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाने हेतु  विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही , जिन योजनाओं के लाभ से आप वंचित है, उसका लाभ जरूर ले, यह बात कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने बुधवार को पुरानी कृषि उपज मंडी आगर में यात्रा अंतर्गत आयोजित शिविर को संबोधित करते हुए उपस्थित नागरिकों से कही। कलेक्टर ने कहा की यात्रा के माध्यम से भारत सरकार की योजनाओं में शत-प्रतिशत सेचूरेशन लाने का कार्य किया जा रहा है, विभागों द्वारा अपने से संबंधित योजनाओं के स्टॉल लगाकर पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने हेतु आवेदन भरे जा रहे हैं ,  शिविर में नागरिकों ने उत्साह पूर्वक बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी के विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत के संदेश का प्रसारण देखा गया। मेरी कहानी मेरी जुबानी के माध्यम से हितग्राहियों ने शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के बाद जीवन में आए बदलाव एवं उन्नति के बारे में अपने अनुभव साझा किए। शिविर स्थल पर मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा लाडली बहनों के खाते में अंतरित मासिक किस्त के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी लाडली बहनों सहित उपस्थित सभी ने देखा और सुना , कलेक्टर ने अपने संबोधन में आगे कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है, आप सभी अपना स्वास्थ्य परीक्षण जरूर करवाये, यदि कोई बीमारी है, तो उसका ईलाज भी जिला अस्पताल में करवाये। उन्होंने विश्वकर्मा योजना की जानकारी देते हुए कार्यक्रम एवं शिल्पकारों से योजना अंतर्गत पंजीयन करवाकर लाभ लेने का आह्वान भी किया ।
    

Trending