झाबुआ

राणापुर पुलिस द्वारा अवैध देशी पिस्टल के साथ 02 आरोपीयो को गिरफ्तार किया

Published

on



*पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री अगम जैन के द्वारा सभी थाना प्रभारीयो को अवैध गतिविधीयो में लिप्त अपराधियो की धरपकड के लिये निर्देशित किया गया था जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे, एवं एसडीओपी झाबुआ रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में*
थाना प्रभारी निरीक्षक श्री शंकरसिंह रघुवंशी की पुलिस टीम लगातार अवैध गतिविधीयो में लिंप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु लगी हुई है, जिस पर घटना दिनांक 11.01.2024 को ग्राम सजवानी छोटी में आरोपी महेश पिता कांजु डामोर निवासी धामनी नाथु व नवलसिहं पिता पिंजु डामोर निवासी धामनी के कब्जे से अवैध लोहे की एक देशी पिस्टल जिसकी किमत करीबन 18500 रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त घटना में दिनांक 11.01.2024 के सुबह 05.00 बजे आरोपी महेश अपनी पत्नी को लेने ग्राम सजवानी गया था जहाँ अवैध पिस्टल दिखा कर साले प्रकाश व उसके परिजनो को घर में घुस कर नंगी नंगी गालीया देकर जान से मारने की देने लगा, आरोपी महेश की पत्नी एवं उसके परिजनो ने तत्काल पुलिस थाना राणापुर पर सुचना दी । सुचना प्राप्त होते ही थाना राणापुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना स्थल पहुचे एवं दोनो आरोपीयो मे से आरोपी महेश के कब्जे अवैध एकदेशी पिस्टल जप्त कर उसे गिरफ्तार किया गया, फरियादी की सुचना पर थाना राणापुर पर अपराध क्रमांक 18/2024 धारा 458,294,506,34 भादवि. 25(1) आर्म्स एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया, दोनो आरोपीयो को माननीय न्यायालय झाबुआ के समक्ष कर पेश किया गया ।

जप्त मश्रुकाः- एक लोहे की अवैध देशी पिस्टल किमती करीबन 18500 रुपये

सराहनीय कार्यः- उक्त सराहनीय कार्यवाही मे थाना राणापुर प्रभारी निरीक्षक श्री शंकरसिहं रघुवंशी, उप निरीक्षक के.सी. सिर्वी, उप निरीक्षक नरेश ननामा , सहायक उप निरीक्षक शैलेन्द्र रघुवंशी, आरक्षक 379 विजय , आरक्षक केरमसिहं का महत्वपुर्ण योगदान रहा ।

Trending